Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में ATM धोखाधड़ी करने वाले 3 गिरफ्तार, 30 डेबिट कार्ड और ₹75,000 नकद बरामद

DeskNoida
19 July 2025 10:37 PM IST
दिल्ली में ATM धोखाधड़ी करने वाले 3 गिरफ्तार, 30 डेबिट कार्ड और ₹75,000 नकद बरामद
x
ये लोग एक किराए के मकान में साथ रहते थे और आसान पैसा कमाने के लालच में अपराध की राह पर चल पड़े। आरोपियों के पास से ₹75,000 नकद और विभिन्न बैंकों के 30 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।

उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक व्यक्ति से ₹98,000 की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ATM धोखाधड़ी में शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धमेंद्र (34), साहेब कुमार साहनी (32), और टुनटुन (37) के रूप में हुई है। धमेंद्र और टुनटुन ई-रिक्शा चालक हैं, जबकि साहेब एक मजदूर है। तीनों बिहार के एक ही इलाके से ताल्लुक रखते हैं और काम की तलाश में दिल्ली आए थे।

पुलिस के अनुसार, ये लोग एक किराए के मकान में साथ रहते थे और आसान पैसा कमाने के लालच में अपराध की राह पर चल पड़े। आरोपियों के पास से ₹75,000 नकद और विभिन्न बैंकों के 30 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को जलेसासन नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बुराड़ी स्थित एक ATM में जब वह ₹98,000 जमा कर रहा था, तब तीन अज्ञात लोगों ने उसे भ्रमित कर पैसे खुद जमा करा लिए और बाद में वो राशि निकाल ली।

शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने ATM के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें धमेंद्र की पहचान हुई। उसे मदनपुर खादर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताए, जो उसी समय घर में मौजूद थे और उन्हें भी वहीं से पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने कबूल किया कि वे अक्सर ATM में पैसे जमा या निकालने वालों को मदद के बहाने धोखा देते थे और उनके कार्ड बदलकर या इस्तेमाल कर पैसे निकाल लेते थे।

Next Story