Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

झारखंड के जंगल में मिला 35 लाख नकद, माओवादियों द्वारा छिपाए जाने की आशंका

DeskNoida
27 July 2025 10:30 PM IST
झारखंड के जंगल में मिला 35 लाख नकद, माओवादियों द्वारा छिपाए जाने की आशंका
x
गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने जंगल में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक बंकरनुमा ढांचा नजर आया, जिसे खोदने पर दो स्टील के कंटेनरों में छिपाकर रखे गए ₹34.99 लाख नकद बरामद हुए।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित कराइकेला क्षेत्र के घने सरंडा जंगल में रविवार को करीब ₹35 लाख नकद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार यह रकम माओवादियों द्वारा extortion (उगाही) के जरिए जुटाई गई हो सकती है।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने जंगल में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक बंकरनुमा ढांचा नजर आया, जिसे खोदने पर दो स्टील के कंटेनरों में छिपाकर रखे गए ₹34.99 लाख नकद बरामद हुए।

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह पैसा भाकपा (माओवादी) द्वारा हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक खरीदने के लिए जमा किया गया था।

एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह राशि कहां से और किसके माध्यम से यहां पहुंचाई गई थी।

इस बरामदगी को सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Next Story