
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हरियाणा के पलवल में...
हरियाणा के पलवल में ₹50 करोड़ सरकारी घोटाले में चार और गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी सलाखों के पीछे

हरियाणा के पलवल जिले में ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) कार्यालय से जुड़े करीब ₹50 करोड़ के सरकारी फंड गबन के मामले में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के बुलंदशहर निवासी सुनील, पलवल निवासी चतर सिंह और गोल्डी, और महौली गांव के श्याम सिंह के रूप में हुई है।
जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला कि इन आरोपियों के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। जांच में सामने आया कि एक फर्जी फर्म दीपक मैनपावर, जो पहले से गिरफ्तार आरोपी राकेश क्लर्क से जुड़ी है, को ₹10,000 का भुगतान किया गया था। वहीं, ₹33.19 लाख सुनील के खाते में, ₹10.42 करोड़ चतर सिंह के खाते में, ₹48.06 लाख श्याम सिंह के खाते में और ₹15 लाख गोल्डी के खाते में ट्रांसफर किए गए।
ब्यूरो का कहना है कि सभी आरोपियों ने ये रकम नकद में निकाल ली थी। इन लेन-देन से जुड़े बैंकिंग दस्तावेजों के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इस घोटाले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो इस समय जेल में हैं। इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है और उनकी संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
इस बड़े घोटाले ने प्रशासनिक तंत्र की कार्यशैली और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।