Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

4 छक्के-11 चौके, 32 गेंदों में 76 रन… 785 दिन बाद ईशान किशन ने की धमाकेदार वापसी, फैंस से मिली ये उपाधि

Anjali Tyagi
24 Jan 2026 10:33 AM IST
4 छक्के-11 चौके, 32 गेंदों में 76 रन… 785 दिन बाद ईशान किशन ने की धमाकेदार वापसी, फैंस से मिली ये उपाधि
x

नई दिल्ली। ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत और 785 दिनों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में शानदार वापसी की है, जिस कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट का 'सिंड्रेला मैन' कहा जा रहा है। ईशान किशन का यह सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया।

ईशान ने की धमाकेदार वापसी

बल्लेबाज ईशान किशन ने 23 जनवरी 2026 को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 (2nd T20I) मैच में 32 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 209 रनों के विशाल लक्ष्य को मात्र 15.2 ओवरों में हासिल कर लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। उनकी मेहनत तब रंग लाई जब उन्हें टीम में वापस बुलाया गया। वापसी के बाद उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि उनमें अभी भी मैच जिताने का वही पुराना जज्बा बाकी है।

लंबा इंतजार और संघर्ष

ईशान किशन लगभग दो साल (785 दिन) तक भारतीय टीम से बाहर रहे। इस दौरान उन्होंने कई व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों का सामना किया।

घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाया

टीम से बाहर होने के बाद, उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट (बुची बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी) में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शतकीय पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।

'सिंड्रेला मैन' की उपाधि

जिस तरह एक गुमनाम नायक संघर्षों से लड़कर वापस शिखर पर पहुंचता है, ठीक उसी तरह ईशान किशन की इस वापसी की कहानी ने उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच 'सिंड्रेला मैन' के रूप में लोकप्रिय बना दिया है।

Next Story