Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सम्राट मिहिर भोज जयंती पर जुलूस निकालने पर मेरठ में 40 लोग हिरासत में

DeskNoida
26 Aug 2025 9:24 PM IST
सम्राट मिहिर भोज जयंती पर जुलूस निकालने पर मेरठ में 40 लोग हिरासत में
x

सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर मंगलवार को मेरठ और मवाना में बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर भी शामिल थे। हालांकि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथिक सेना ने मवाना और मेरठ शहर में गुर्जर समाज द्वारा प्रतिहार वंश के सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाने के लिए जुलूस निकालने का आह्वान किया था। लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन टाडा ने कहा, "बावजूद इसके लोग जुलूस निकालने पर अड़े रहे, इसलिए 40 लोगों को हिरासत में लिया गया।"

मुखिया गुर्जर ने पहले 26 अगस्त को आयुक्त चौक (Commissioner’s Square) पर कार्यक्रम करने का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस ने वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया। बाद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम की घोषणा के चलते पुलिस ने वहां भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

मंगलवार को मुखिया गुर्जर ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धन सिंह कोटवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जब वे लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन उनके समर्थकों ने विरोध किया और उन्हें कार में ले भागने की कोशिश की। अंततः पुलिस ने कार को रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया।

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने उन्हें परिक्षितगढ़ इलाके में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि वे जमानत पर बाहर आ गए थे।

मुखिया गुर्जर ने कहा, "हमें सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाने की अनुमति नहीं दी जा रही। यदि हमारे समाज के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जाएगा तो हम भी अपना धर्म बदलने पर मजबूर होंगे।"

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 25 सितंबर को गुर्जर समाज की बड़ी सभा होगी और इसके लिए वह किसी से अनुमति नहीं लेंगे।

Next Story