
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मदरसे के टॉयलेट में...
मदरसे के टॉयलेट में बंद मिली 40 नाबालिग लड़कियां, बहराइच में SDM की छापेमारी से मचा हड़कंप

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से एक बड़ी खबर आई है। जिले के एक अवैध मदरसे की जांच के लिए जब एसडीएम पहुंचे तो उनकी टीम ने जो नजारा देखा तो दंग रह गए। मदरसे के छत पर बने टॉयलेट में 40 नाबालिग बच्चियों को कैद करके रखा गया था। प्रशासनिक टीम ने इस घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी। महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उसके बाद सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई की बात कर रहा है।
मदरसे पर छापेमारी करने वाले अश्वनी पांडेय ने कहा
मदरसे पर छापेमारी करने वाले एसडीएम पयागपुर अश्वनी पांडेय ने कहा कि जिले में जितने मदरसे संचालित हो रहे हैं, उन सभी मदरसों की जांच कराई जा रही है। इसमें मदरसों के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स सहित दूसरे दस्तावेजों की जांच हो रही है। इसी क्रम में पयागपुर थाना क्षेत्र के पहलवारा गांव में चल रहे मदरसे की जांच करने के लिए स्थानीय लेखपाल पहुंचे थे।
लेखपाल को मदरसे में जाने से रोक दिया गया
प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जब लेखपाल वहां पहुंचे, तो मदरसा संचालक ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। फिर लेखपाल को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है । इस पर लेखपाल ने एसडीएम पयागपुर अश्वनी पांडेय को यह सूचना दी। इसके बाद एसडीएम, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और नायाब तहसीलदार मदरसे पर जांच करने गये।
मदरसा संचालक ने अधिकारी को रोका
मदरसा संचालक खलील अहमद ने इन अधिकारियों को भी रोकने की कोशिश की गई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अंदर पहुंचे। जब वह लोग जांच करते हुए छत पर गए तो वहां पर टॉयलेट का दरवाजा बंद दिखा। अधिकारियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद था। इसके बाद तुरंत महिला सिपाहियों को मौके पर बुलाया गया।
आंखें फटी रह गईं
एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि जब महिला सिपाहियों ने दरवाजा खुलवाया तो सभी अधिकारियों की आंखें फटी गईं। अधिकारी एक-दूसरे का चेहरा देखते नजर आए, क्योंकि टॉयलेट में एक या दो नहीं 40 नाबालिग लड़कियां बंद थीं। सभी लड़कियों को अधिकारियों की मदद से बाहर निकाला गया।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया
बहराइच के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि मदरसे के संचालन पंजीकरण और वहां मिली बच्चियों के संबंध में गहराई से जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।