Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार की रजीनीति में 48 घन्टे बेहद खास, नीतीश कुमार राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा...

Aryan
16 Nov 2025 12:39 PM IST
बिहार की रजीनीति में 48 घन्टे बेहद खास, नीतीश कुमार राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा...
x
17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

पटना। बिहार की राजनीति अभी चारों तरफ चर्चा में बना हुआ है। बिहार के लिए आने वाले दो दिन अभी खास हैं। दरअसल कल अहम बैठक होने की उम्मीद है, उसके बाद ही राज्य में सरकार परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार 48 घन्टे के अंदर इस्तीफा भी दे सकते हैं। बता दें कि नई सरकार बनने तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री की रूप में रहेंगे।

कल हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक

कल यानी सोमवार को बीजेपी की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आज शाम से ही होने की संभावना जताई जा रही है।

जदयू विधायक दलों की भी होगी बैठक भी

बता दें कि जदयू भी आने वाले कल में यानी सोमवार को अपने विधायकों की बैठक कर सकती है। इसी बैठक से आगे की रणनीति और राजनीति का सफर शुरू किया जाएगा। वहीं, नीतीश कुमार कल यानी सोमवार को अपनी कैबिनेट की एक अहम बैठक कर सकते हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार सोमवार की शाम या मंगलवार की सुबह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने राजभवन जा सकते हैं। लेकिन नई सरकार के शपथ लेने तक वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे।

NDA विधायक दलों की भी होगी बैठक

नीतीश के इस्तीफे के बाद NDA विधायक दल की बैठक ससीम आवास पर होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा। वहीं NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार दोबारा राजभवन जाएंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

22 नवंबर कार्यकाल का आखिरी दिन

दरअसल वर्तमान 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले नई (18वीं) विधानसभा के गठन और नई सरकार के शपथ की प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है।

Next Story