Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

TV की दुनिया में जल्द ही आएंगे 5 नए शोज, जानें कौन शो आपको हंसाएगा खूब और कौन देगा मैसेज

Shilpi Narayan
12 July 2025 3:46 PM IST
TV की दुनिया में जल्द ही आएंगे 5 नए शोज, जानें कौन शो आपको हंसाएगा खूब और कौन देगा मैसेज
x

मुंबई। TV की दुनिया में जल्द ही 5 नए शोज आने वाले हैं। टीवी की दुनिया में हमेशा कुछ नया और रोमांचकारी देखने को मिलता रहता है। कभी शो के TRP कम होने की वजह से पुराने शो को बंद कर दिया जाता है तो वहीं उसकी जगह दूसरे नए शो को लाया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। कई नए टीवी शो जुलाई और अगस्त माह में ऑन एयर होने वाले हैं जिसमें फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी2' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति' तक शामिल है। जिनके नाम इस प्रकार हैं -


कौन बनेगा करोड़पति

ऑडियंस का फेवरेट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर आने वाला है। शो में अमिताभ बच्चन प्रतियोगियों से सवाल-जवाब करते नजर आएंगे। ये शो 11 अगस्त से सोनी टीवी पर आएगा।


क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

स्टार प्लस के मच अवेटेड शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का सभी को बेसब्री से इंतजार है, शो में स्मृति ईरानी एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। ये शो 29 जुलाई 2025 से रात 10.30 बजे से शुरू होगा।


द सोसायटी

मुनव्वर फारूकी रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'द सोसायटी' है। हाल ही में इस शो का टीजर भी जारी हुआ था, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है ।


छोरियां चली गांव

जीटीवी रियलिटो शो की एंट्री होने वाली है। जिसका नाम 'छोरियां चली गांव' है। इस शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस को गांव में जाकर जिंदगी जीनी पड़ेगी। इस शो का प्रोमो आ गया है। जिसे रणविजय सिंह होस्ट करेंगे। इस शो की डेट अभी सामने नहीं आया है।


पति पत्नी और पंगा

इसके अलावा कलर्स पर 'पति पत्नी और पंगा' नाम से रियलिटी शो आएगा। इस शो को लाफ्टर शेफ 2 के खत्म होने के बाद दिखाया जाएगा। इस शो में टीवी दुनिया की कई फेमस जोड़ियां दिखाई देगीं, शो 2 अगस्त से वीकेंड पर रात 9.30 बजे से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा ।

Next Story