Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मंडी में बादल फटने से 51 लोगों की मौत, 33 लोग लापता! सीएम ने बताया 500 करोड़ का हुआ नुकसान

Shilpi Narayan
2 July 2025 5:27 PM IST
मंडी में बादल फटने से 51 लोगों की मौत, 33 लोग लापता! सीएम ने बताया 500 करोड़ का हुआ नुकसान
x
हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तहत राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने 20 जून से 1 जुलाई तक की अवधि को कवर करते हुए 2 जुलाई को एक संचयी क्षति आकलन रिपोर्ट जारी की।

मंडी। हिमाचल में इस समय मौसम कहर बरपा रहा है। मंडी जिले में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। वहीं हिमाचल में गोहर, करसोग, थुनाग और धर्मपुर उपमंडल में सात स्थानों पर बादल फटने से मकान जमींदोज होने और बाढ़ के पानी में बहने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 लोग लापता हैं।

प्रशासन ने 132 लोगों को बचाया

हालांकि गोहर उपमंडल में पांच, सराज में चार और करसोग में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं ग्रामीणों और प्रशासन ने 132 लोगों को बचाया है। वहीं नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 51 लोगों की जान चली गई है और 22 अन्य लापता हैं।

महत्वपूर्ण नुकसान का किया खुलासा

हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तहत राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने 20 जून से 1 जुलाई तक की अवधि को कवर करते हुए 2 जुलाई को एक संचयी क्षति आकलन रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में राज्य के 12 जिलों में मानव जीवन, निजी संपत्तियों, पशुधन और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को हुए महत्वपूर्ण नुकसान का खुलासा किया गया है।

204 घरों को नुकसान पहुंचने की सूचना दी

बता दें कि एसईओसी ने रिपोर्ट में कहा कि अब तक कई कारणों से कुल 51 मौतें हुई हैं, जिनमें अचानक बाढ़, डूबना, भूस्खलन, बिजली गिरना और सड़क दुर्घटनाएं शामिल हैं। वहीं, कई लोग लापता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मानसून से संबंधित घटनाओं में 103 लोग घायल हुए हैं। संपत्ति और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान राज्य ने 204 घरों को नुकसान पहुंचने की सूचना दी है, जिनमें से 22 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

हर स्थिति से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही है

वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में अभी तक 500 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। हालांकि सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में नुकसान और भी बढ़ सकता है। जहां पर नुकसान हुआ है वहां राहत और पुनर्वास में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और हर स्थिति से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही है। वहीं सीएम ने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, बिजली आपूर्ति हो या सड़क सुविधा सुचारू हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Next Story