Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली-एनसीआर में चोरी हुए 6,432 स्मार्टफोन बरामद, 3,589 पीड़ितों को लौटाए गए

DeskNoida
17 Sept 2025 10:45 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में चोरी हुए 6,432 स्मार्टफोन बरामद, 3,589 पीड़ितों को लौटाए गए
x
पहली बार दिल्ली पुलिस ने पहल करते हुए पीड़ितों से सीधे संपर्क साधकर अदालत से सुपरदारी आदेश दिलाने और फोन वापस कराने की सुविधा शुरू की है। पहले पीड़ितों को खुद अदालतों के चक्कर काटने पड़ते थे।

दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल चोरी, झपटमारी और लूट की घटनाओं से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली पुलिस ने इस साल अब तक कुल 6,432 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इनमें से 3,589 फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए हैं।

पहली बार दिल्ली पुलिस ने पहल करते हुए पीड़ितों से सीधे संपर्क साधकर अदालत से सुपरदारी आदेश दिलाने और फोन वापस कराने की सुविधा शुरू की है। पहले पीड़ितों को खुद अदालतों के चक्कर काटने पड़ते थे।

बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में 16 पीड़ितों को उनके फोन लौटाकर इस अभियान की शुरुआत की। इसी दौरान पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र सिंह यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 350 पीड़ितों को फोन सौंपे। इसके अलावा, दिल्ली के सभी 15 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां 1,209 पीड़ितों को उनके फोन वापस मिले।

इस साल अब तक बरामद फोन

कुल बरामद फोन: 6,432

लौटाए गए फोन: 3,589

बुधवार को सौंपे गए: 1,559

शेष फोन की पहचान प्रक्रिया जारी

किस शाखा ने कितने फोन बरामद किए

क्राइम ब्रांच – 550

मेट्रो रेल थाना पुलिस – 539

रेलवे थाना पुलिस – 127

आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस – 68

स्पेशल सेल – 0

पुलिसकर्मियों को सम्मान

मुख्यालय कार्यक्रम में एलजी सक्सेना ने बड़ी संख्या में फोन बरामद करने वाली 10 टीमों के 22 पुलिसकर्मियों को ₹20,000 नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

प्रमुख टीमें और उनकी उपलब्धियां:

एएसआई अनिल, हवलदार विजय – 300 फोन

इंस्पेक्टर रोहित सरस्वत, एसआई मनोज कुमार, सिपाही सचिन – 375 फोन

एसआई देवेंद्र सिंह चाहर व माधव – 159 फोन

इंस्पेक्टर चेतन्य अभिजीत, हवलदार मुकेश व प्रभात – 281 फोन

हवलदार अखिलेश व प्रमोद कुमार – 407 फोन

अन्य टीमें – 100 से अधिक फोन बरामद

आम लोगों को भी मिला सम्मान

मोबाइल बरामदगी में मदद करने वाले 13 आम नागरिकों को भी ₹10,000 नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के मनोज, उमेश कुमार, सुभम कुमार, ऋषि, दीपक दुआ, छोटे लाल, अवंतिका मितली, रानी तमांग, विजय सिंह सजवान, सुब्रता समांता, तोशांत मिलिंद, श्वेता शर्मा और राजेश शामिल हैं।

Next Story