Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार चुनाव के पहले चरण में 64.46% हुई वोटिंग! बक्सर, फतुहा और लखीसराय में मतदान का हुआ बहिष्कार

Shilpi Narayan
6 Nov 2025 8:39 PM IST
बिहार चुनाव के पहले चरण में 64.46% हुई वोटिंग! बक्सर, फतुहा और लखीसराय में मतदान का हुआ बहिष्कार
x

पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शाम 6 बजे संपन्न हो चुकी है। छिट-फुट हंगामों के बीच बिहार में इस बार रिकार्ड तोड़ वोटिंग हुई है। वहीं आज पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई है। बिहार में पहले फेज की वोटिंग खत्म, 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। सुबह से ही मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा था। पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। साथ ही साथ बिहार के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने की ओर अग्रसर है।

बक्सर ,फतुहा और लखीसराय में मतदान का हुआ बहिष्कार हुआ

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में पहले चरण में 64.46 फीसदी वोटिंग हुई। फाइनल आंकड़ा एक घंटे बाद जारी किया जाएगा। पटना में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में 3 करोड़ 75 लाख मतदाताओं की संख्या थी। कुछ मतदान केंद्रो में बहिष्कार की सूचना भी प्राप्त हुई। बक्सर ,फतुहा और लखीसराय में मतदान का बहिष्कार हुआ।

मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा कि, "बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं। वर्तमान मतदाता मतदान 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे।

महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही

महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही... मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए। अंतिम डेटा प्रेस विज्ञप्ति में उपलब्ध होगा। और इस बार, हमें पहले चरण में केवल 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट बदलने पड़े, जबकि 2020 के विधानसभा चुनावों में केवल 1.87 प्रतिशत ईवीएम बदले गए थे... इसका मतलब है कि हमें इस बार कम ईवीएम बदलने की जरूरत पड़ी।

Next Story