
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 71st National Film...
71st National Film Awards: यह जीत आपकी है...आलिया भट्ट की फिल्म को मिला अवार्ड, अभिनेत्री ने खास पोस्ट किया शेयर

नई दिल्ली। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की गई। वहीं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को अवार्ड मिले हैं। फिल्म को पहला नेशनल अवॉर्ड बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम इंटरटेनमेंट कैटेगरी में मिला। इसको लेकर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया खास पोस्ट किया है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के अलावा दूसरा पुरस्कार गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए मिला। गाने को मिले अवॉर्ड की खुशी को साझा करने के लिए आलिया ने इंस्टाग्राम पर इसका BTS वीडियो शेयर करते हुए नोट लिखा है।
बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के गाने 'ढिंढोरा बाजे रे' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के मार्गदर्शन में डांस सीखते देखा जा सकता है। वीडियो में अभिनेत्री को शानदार परफॉर्मेंस के लिए कोरियोग्राफर की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप कुछ पैसे दिए जाते हैं, जिसे एक्ट्रेस स्वीकार कर अपनी डांस मास्टर का पैर छूती हैं।
इस BTS वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा कि इन पलों को याद करते हुए और आज मेरा दिल भर आया है। 'ढिंढोरा बाजे रे', वैभवी मर्चेंट मैम की प्रतिभा का नमूना है।
वहीं आलिया ने आगे लिखा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शानदार सफर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और इस शानदार टीम के हर एक सदस्य के लिए भी, क्योंकि यह जीत आपकी है। इसके लिए ढेर सारा प्यार।