Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मकर संक्रांति पर प्रयागराज में 91 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंचने की संभावना

Shilpi Narayan
15 Jan 2026 4:40 PM IST
मकर संक्रांति पर प्रयागराज में 91 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंचने की संभावना
x

प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। वहीं आज मकर संक्रांति के अवसर पर 91 लाख लोगों ने बताया कि कल रात 12 बजे से ही स्नान प्रारंभ हो गया था। उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन मकर संक्रांति का मुहूर्त है जिसे देखते हुए स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंचने की संभावना है।

माघ मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में बसाया गया

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि माघ मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में बसाया गया है। मेला क्षेत्र में 25,000 से अधिक शौचालय स्थापित किए गए हैं और 3500 से अधिक सफाईकर्मी तैनात हैं।अग्रवाल ने बताया कि छोटी अवधि का कल्पवास करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए माघ मेला में टेंट सिटी बसाई गई है जहां ध्यान और योग आदि की सुविधाएं मौजूद हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

एक लाख से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत इस बार 42 अस्थायी पार्किंग हैं जिनमें लगभग एक लाख से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि माघ मेला 2025-26 में कुल 12,100 फुट लंबे घाटों का निर्माण किया गया है जिनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Next Story