Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर! सैलरी बढ़ोतरी को लेकर इस तारीख को होगी बैठक...

Aryan
23 Jan 2026 6:00 PM IST
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर! सैलरी बढ़ोतरी को लेकर इस तारीख को होगी बैठक...
x
इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन ढांचे, महंगाई भत्ते, अन्य भत्तों, प्रमोशन पॉलिसी, पेंशन और सेवा शर्तों जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए आखिर लंबे इंतजार के बाद अब एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल आठवें वेतन आयोग को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। आयोग के गठन के लगभग तीन महीने बाद अब दिल्ली में अपना स्थायी कार्यालय मिल गया है। इसके साथ ही इस बात पर चर्चा हो रही है, जल्द ही वेतन बढ़ोतरी की प्रक्रिया को लेकर बैठक की जाएगी।

चंद्रलोक बिल्डिंग में मिली जगह

जानकारी के अनुसार, आठवें वेतन आयोग को नई दिल्ली के जनपथ इलाके में चंद्रलोक बिल्डिंग में ऑफिस की जगह आवंटित कर दी गई है। कार्यालय के पूरी तरह से चालू होने के बाद आयोग से जुड़े कामों में तेजी आने की उम्मीद है। इसका सीधा फायदा केंद्रीय कर्मचारियों और रिटायर्ड पेंशनर्स को मिलने वाला है। क्योंकि इसी जगह से वेतन, भत्तों और पेंशन से जुड़े अहम फैसले किए जाएंगे।

25 फरवरी को दिल्ली में होगी अहम बैठक

इसी कड़ी में एक और जानकारी आई है, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल काउंसिल की स्टाफ साइड ड्राफ्टिंग कमेटी 25 फरवरी को दिल्ली में अहम बैठक करने जा रही है। बता दें कि यह मीटिंग फिरोजशाह रोड स्थित कार्यालय में होगी और इसमें देश के अलग-अलग विभागों से जुड़े कर्मचारी संगठन भाग लेंगे। बैठक में रेलवे, रक्षा, डाक विभाग, आयकर समेत कई प्रमुख विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह चर्चा एक दिन की नहीं, बल्कि लगभग एक हफ्ते तक चल सकती है, ताकि सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो सके।

वेतन ढांचे और महंगाई भत्ते होंगे चर्चा का विषय

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन ढांचे, महंगाई भत्ते, अन्य भत्तों, प्रमोशन पॉलिसी, पेंशन और सेवा शर्तों जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इन सभी सुझावों को एक ड्राफ्ट के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसे आगे चलकर वेतन आयोग को सौंपा जाएगा।

Next Story