Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

9वीं फेल लापता की तलाश...बीजेपी ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव का उड़ाया मजाक! पोस्ट से गरमाई सियासी राजनीति

Aryan
17 Dec 2025 4:16 PM IST
9वीं फेल लापता की तलाश...बीजेपी ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव का उड़ाया मजाक! पोस्ट से गरमाई सियासी राजनीति
x
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शेखी बघारने वालों का यही हाल होता है

पटना। बिहार की राजनीति गलियारों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर खबर आई है। दरअसल विधानसभा चुनाव होने के बाद से तेजस्वी यादव मीडिया से कम ही मुखातिब हुए हैं। तेजस्वी इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। लेकिन इसको लेकर बिहार भाजपा ने उनपर तंज कसते हुए उनके लापता होने का पोस्टर जारी कर दिया है। इस पर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।

तेजस्वी यादव को किया लापता घोषित

बिहार बीजेपी ने तेजस्वी यादव के 'गायब' रहने को लेकर तंज कसा है। बीजेपी ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को लापता घोषित किया है। बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर आज यानी बुधवार को जारी पोस्टर के साथ केप्शन लिखा है, लापता की तलाश! नाम- तेजस्वी यादव, पहचान-9वीं फेल, आखिरी बार कब देखा- मीडिया से मुंह छुपाकर भागते हुए।

शेखी बघारने वालों का यही हाल होता है

दरअसल बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले तेजस्वी यादव इन दिनों लापता हैं। अंतिम बार वो मीडिया से मुंह छुपाकर भागते दिखे थे। उन्होंने कहा कि शेखी बघारने वालों का यही हाल होता है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तारीख की घोषणा कर रहे थे, जबकि उन्हें जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी नहीं थी। बिहार में आरजेडी की साख हिल गई। अगले चुनाव में ये लोग गया में पार्टी का पिंडदान करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव या फिर राहुल गांधी हों, दोनों ही राजनीति के लिए नहीं बने ही हैं। पिता ने आगे बढ़ाने का प्रयास किया राजनीति को संभालने की क्षमता नहीं।

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने किया पलटवार

वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर की गई बयानबाजी और जारी पोस्टर पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा तेजस्वी फोबिया से ग्रस्त है। तेजस्वी यादव की नजर सररकार के सभी कार्यों पर है। बीजेपी को काम की चिंता नहीं। तेजस्वी यादव का नाम जपना बंद करिए और अपनी पार्टी की चिंता कीजिए। तेजस्वी यादव की चिंता के लिए बिहार की जनता है।

Next Story