Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मधुमक्खी, रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को किया परेशान, देखें वीडियो

Varta24Bureau
17 May 2025 8:30 PM IST
कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मधुमक्खी, रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को किया परेशान, देखें वीडियो
x
इस बिन बुलाए मेहमान ने एमा स्टोन, पेड्रो पास्कल और ऑस्टिन बटलर के साथ कुछ फोटो भी खिंचवाईं।

नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फिल्मी सितारे जुट रहे हैं। इस बीच 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन एक विचित्र घटना हुई। दरअसल, जब एक्ट्रेस एमा स्टोन रेड कार्पेट पर चलीं, तो उन्हें एक मधुमक्खी ने परेशान कर दिया। इस बिन बुलाए मेहमान ने एमा स्टोन, पेड्रो पास्कल और ऑस्टिन बटलर के साथ कुछ फोटो भी खिंचवाईं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मधुमक्खी की रेड कार्पेट वॉक

जब एमा स्टोन कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करने पहुंची, तो एक मधुमक्खी ने उन्हें परेशान कर दिया। इस मधुमक्खी ने एरी एस्टर की नई फिल्म ‘एडिंगटन’ के रेड कार्पेट प्रीमियर को बाधित कर दिया। जब एमा, ऑस्टिन और पेड्रो फोटो के लिए रेड कार्पेट पर चले, तो मधुमक्खी भी इसमें शामिल हो गई। पहले एमा ने इसे ऑस्टिन के सिर के चारों ओर भिनभिनाते हुए देखा। इसके बाद वह एमा के पास आ गई और मधुमक्खी को देखकर एमा डर गईं।

फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एमा की फैन ने लिखा कि मधुमक्खी की जगह मैं होती तो ऐसा ही करती। वहीं, एक और फैन ने लिखा कि यहां तक कि मधुमक्खी भी हमारी क्वीन को पसंद करती हैं।

Next Story