Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अलाव ने ले ली चार युवकों की जान, हो जाएं सावधान! बंद कमरे में यह गलती कतई ना करें

Anjali Tyagi
20 Nov 2025 1:58 PM IST
अलाव ने ले ली चार युवकों की जान, हो जाएं सावधान! बंद कमरे में यह गलती कतई ना करें
x

कानपुर। कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल चार मजदूर कोयले को तसले में जलाकर सो गए। दम घुटने से चारों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोयला केमिकल युक्त होने की आशंका जताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

बता दें कि कंपनी के ज्यादातर लेबर बलिया के रहने वाले हैं। जिसमें से गुरुवार सुबह चार मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पास में ही तसले में कोयले की आग जलती हुई मिली। आशंका है कि धुएं की वजह से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जिससे दम घुटने से चारों की मौत हो गई। ये कोयला फैक्टरी के बॉयलर टेस्टिंग के लिए आया है।

आयल सीड्स कंपनी का चल रहा था निर्माण कार्य

दरअसल गोविंदनगर निवासी वरुण कटारिया की पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आयल सीड्स कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसे बनाने का काम इंदौर की कंपनी आदित्य इंटरप्राइजेज को सौंपा गया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बता दें कि जब गार्ड अजय कमरे पर पहुंचा और उसने सुबह दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई रिस्पॉस नहीं मिला। तब गार्ड ने काम करवा रहे इंचार्ज अरुण को फोन किया। उसका भाई भी यहां काम कर रहा था। उसने आकर आवाज दी और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई नहीं बोला। तब सभी दरवाजा तोड़ दिया। चोरों लोग अंदर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फेब्रिकेटर का काम करते थे मृतक

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान देवरिया जिले के तरकुलवा के तौकलपुर निवासी अमित वर्मा (32), राहुल सिंह (23), संजू सिंह (22), दाऊद अंसारी (28) के रूप में हुई है। इसमें मृतक अमित के भाई अरुण फैक्टरी से करीब पांच सौ मीटर दूर किराए पर कमरा लेकर रहता था। बता दें कि ये सभी फेब्रिकेटर का काम करते थे।

Next Story