Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, चार की मौत, 9 घायल

Aryan
15 Sept 2025 9:52 AM IST
अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, चार की मौत, 9 घायल
x
टक्कर के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई।

जौनपुर। जौनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन भी जौनपुर पहुंचे। यह बस अयोध्या दर्शन करके काशी जा रही थी।

चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ लोग घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में अब तक छत्तीसगढ़ निवासी चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ से 50 श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या गई थी। अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

करीब तीन बजे यह घटना हुई।

भोर में करीब तीन बजे बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में पहुंची थी। जहां ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारी

एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के मुताबिक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है। सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि नौ लोग घायल हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story