Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

डीजे और डांसर नाइटक्लब में परफॉर्मेंस से पहले लगी थी भीड़, काश अग्निश्मन बचाव के उपाय होते तो इतनी जानें नहीं जातीं

Aryan
7 Dec 2025 11:06 AM IST
डीजे और डांसर नाइटक्लब में परफॉर्मेंस से पहले लगी थी भीड़, काश अग्निश्मन बचाव के उपाय होते तो इतनी जानें नहीं जातीं
x
सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, 'हमने एक तेज धमाके की आवाज सुनी, बाद में हमें पता चला कि सिलेंडर में धमाके की वजह से आग लगी।'

अर्पोरा। गोवा के अर्पोरा डीजे और डांसर नाइटक्लब में परफॉर्मेंस को लेकर नाइटक्लब में भीड़ लगी थी। परफॉर्मेंस होने से पहले ही किचन से आग फैल गई थी। इस मामले में गोवा के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिेए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि नाइटक्लब में आग से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।

किचन में सिलेंडर में धमाके की वजह से आग तेजी से फैली

गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग की जांच जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि किचन में सिलेंडर में धमाके की वजह से आग तेजी से फैली। हादसे में मरने वालों में अधिकतर नाइटक्लब के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। नाइटक्लब के किचन में सिलेंडर ब्लास्ट के चलते आग लगी और तेजी से फैली, जिसके चलते लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि नाइटक्लब में आग से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।

मरने वालों में चार पर्यटक हैं और 14 नाइटक्लब के कर्मचारी

गोवा पुलिस ने एक बयान में बताया कि उत्तरी गोवा के अरपोरा में बिर्क बाय रोमियो लेन में भीषण आग लगी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार पर्यटक हैं और 14 नाइटक्लब के कर्मचारी और सात की पहचान होना अभी बाकी है। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गोवा के नाइटक्लब में लगी आग में मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और सीएम प्रमोद सावंत से बात की है।

सिक्योरिटी गार्ड ने सुनाई आंखों देखी दास्तान

नाइटक्लब के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया 'हादसा देर रात हुआ। अचानक से आग लगी, उस वक्त मैं गेट पर था। एक डीजे और डांसर नाइटक्लब में परफॉर्म करने वाले थे, जिसके चलते भारी भीड़ थी।' एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया 'जब मैं घर जा रहा था तो मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी। बाद में हमने मौके पर एक एंबुलेंस को आते देखा। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां हादसा पहले ही हो चुका था।' एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, 'हमने एक तेज धमाके की आवाज सुनी, बाद में हमें पता चला कि सिलेंडर में धमाके की वजह से आग लगी।'

Next Story