
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पति से ज्यादा कुत्ते...
पति से ज्यादा कुत्ते को किया प्यार तो दुखी पति तलाक की अर्जी लेकर पहुंचा कोर्ट, जानें फिर पत्नी ने क्या कर दी डिमांड

गांधीनगर। गुजरात से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल एक शख्स ने हाईकोर्ट में पत्नी की क्रूरता के आधार तलाक की याचिका दाखिल की है। उनका कहना है कि पत्नी गली के आवारा कुत्तों को घर ले आई, उनका खाना बनवाया और उनकी देखभाल भी करवाई। उन्होंने कहा कि इस शादी में उन्हें बार-बार अपमानित किया गया और उन्हें यौन दुर्बलता का भी सामना करना पड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
याचिका के अनुसार शख्स की शादी 2006 में हुई थी, लेकिन दिक्कतें तब शुरू हुईं जब उनकी पत्नी आवारा कुत्ता घर ले आई, जबकि उनकी सोसाइटी में कुत्ता पालने की मनाही है। इसके बाद पत्नी और आवारा कुत्ते घर ले आई, जिनके लिए याचिकाकर्ता ने खाना बनाया और उनकी देखभाल भी की। साथ ही साथ जब वह कुत्तों को उनके बिस्तर पर भेजने की कोशिश कर रहे थे तो एक कुत्ते ने उन्हें काट भी लिया।
दो करोड़ रुपये की मांग कर रही पत्नी
पति ने कहा कि उनकी शादी पूरी तरह से टूट चुकी है और उन्होंने पत्नी को गुजारा भत्ता के तौर पर 15 लाख रुपये देने की पेशकश की। हालांकि, पत्नी ने दो करोड़ रुपये की मांग की है। कोर्ट इस मामले में 1 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
अफेयर का किया झूठा दावे के लिए करवाया था प्रैंक कॉल
जानकारी के मुताबिक पति ने यह भी आरोप लगाया कि 1 अप्रैल, 2007 को पत्नी ने प्रैंक कॉल करवाई और रेडियो जॉकी से मजाक करवाकर उनके अफेयर का झूठा दावा किया। जिससे उन्हें अपने ऑफिस और आस-पास में शर्मिंदगी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के कुत्तों के लिए प्रेम की वजह से उन्हें गंभीर नुकसान उठाने पड़े हैं। पति का कहना है कि इस सब चीजों की वजह से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है, जिसका उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ा और वह इरेक्टाइल डिसफंक्शन (यौन दुर्बलता) के भी शिकार हुए।




