Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, शाहरुख खान संग काम करने की है इच्छा, इस अभिनेत्री ने बनाया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

Anjali Tyagi
29 Oct 2025 3:53 PM IST
एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, शाहरुख खान संग काम करने की है इच्छा, इस अभिनेत्री ने बनाया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट
x



मुंबई। निकिता दत्ता हिंदी सिनेमा का जाना-माना चेहरा है। उन्होंने 'ज्वेल थीफ' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में काम किया है। ऐसे में निकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म, शाहरुख खान और सोशल मीडिया के जरिए होने वाली कास्टिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ बड़े पर्दे पर ही अभिनेताओं को पसंद किया जाता था, लेकिन अब ओटीटी की वजह से कई माध्यम विकसित हो गए हैं। अब दर्शक जितना पर्दे पर बड़े स्टार्स को देखना पसंद करते हैं, उतना ही ओटीटी पर।


उन्होंने सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए होने वाली कास्टिंग पर बात करते हुए कहा, "पहले ऐसा नहीं होता था। अब कास्टिंग से पहले आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल देखा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कास्टिंग प्रतिभा के आधार पर होनी चाहिए, ना कि सोशल मीडिया फॉलोवर्स के आधार पर।"


अभिनेत्री निकिता दत्ता के लिए फिल्म 'कबीर सिंह' एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई, जिसने उनके करियर को एक नई पहचान दी। इस सफलता के बाद, उन्होंने कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया और अपना एक 'ड्रीम प्रोजेक्ट' भी पूरा किया। फिल्म में जिया शर्मा का छोटा, लेकिन यादगार किरदार निभाने से निकिता को दर्शकों से काफी सराहना मिली। फिल्म की सफलता ने उन्हें टीवी अभिनेत्री के टैग से बाहर निकलने में मदद की और उन्हें बड़े पर्दे पर अधिक मौके मिले। उन्होंने कहा कि 'कबीर सिंह' फिल्म ने मेरी जर्नी में बदलाव लाया, लोगों ने उस फिल्म से मुझे पहचाना और बहुत प्यार दिया। 'कबीर सिंह' के लिए हमेशा मेरे दिल में खास जगह रहेगी।


हाल ही में 'घरत गणपति' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने अवॉर्ड के साथ प्यारी सी फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ टीवी पर हिट सीरियल भी दिए हैं। उन्होंने 2015 में 'ड्रीम गर्ल', 2016 में 'एक दूजे के वास्ते', और 2017 में 'हासिल' में काम किया। एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी अपनी पहचान बनाई और कई सीरीज में नजर आई।


निकिता ने शाहरुख खान के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर की। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के साथ काम करना उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है। उन्होंने कहा, "जब से मैंने इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया है, तब से यह मेरा सपना रहा है। अब भी यही ड्रीम प्रोजेक्ट है कि बस शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल जाए।"


निकिता का ड्रीम प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'ज्वेल थीफ' है। इस फिल्म में वह सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आईं। निकिता ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि इसने उनके बॉलीवुड सपने को साकार करने में मदद की। यह फिल्म 1967 की क्लासिक 'ज्वेल थीफ' से प्रेरित है।


'कबीर सिंह' के बाद, निकिता ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। उन्होंने मराठी सिनेमा में भी कदम रखा है और अपनी फिल्म 'घरत गणपति' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता। वह कई ओटीटी सीरीज का हिस्सा रही हैं, जैसे कि 'खाकी: द बिहार चैप्टर'।

Next Story