Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के सब्जी मंडी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी! 14 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू, नगर निगम पर उठे सवाल

Anjali Tyagi
9 Sept 2025 10:50 AM IST
दिल्ली के सब्जी मंडी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी! 14 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू, नगर निगम पर उठे सवाल
x
दमकग विभाग को घटना की सूचना मिली तुरंत 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, पास की एक बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में मलबे से अब तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान लगातार जारी है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। इस हादसे के बाद नगर निगम के ऊपर सवाल उठ रहे है।

बिल्डिंग गिरने से दबी कई गाड़ियां

हालांकि, बिल्डिंग के आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने इस बिल्डिंग को पहले ही 'डेंजर' यानी खतरनाक घोषित किया हुआ था इसके बावजूद, यह इमारत कई सालों से खड़ी थी, जिसने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बनी हुई थी। आस पास के लोगों ने कई बार इसकी लिखित शिकायत भी दी थी पर निगम की तरफ से समय रहते बिल्डिंग को नहीं गिराया गया।

दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

​जैसे ही दमकग विभाग को घटना की सूचना मिली तुरंत 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, पास की एक बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दिल्ली पुलिस और कैट्स (CATS) समेत अन्य सरकारी एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं और मलबे को हटाने का काम जारी है।

विभाग पर खड़े हुए सवाल

बता दें कि इस हादसे के बाद विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है कि जब बिल्डिंग पहले से जर्जर थी और यह जानकारी भी विभाग को थी तो समय रहते इस बिल्डिंग को विभाग द्वारा गिराया क्यों नहीं गया। ताकि आसपास के मकानों और लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचे। फिलहाल घटना वाली जगह पर काम जारी है।

Next Story