Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडेन कैमरा, मां की तस्वीर खींचते वक्त सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

Aryan
14 Oct 2025 8:00 PM IST
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडेन कैमरा, मां की तस्वीर खींचते वक्त सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, जानें पूरा मामला
x
हिडन कैमरा मिलने से सुरक्षा बलों के बीच खलबली मच गई

वाराणसी। वाराणसी से एक अजीबोगरीब मामला सुनने में आ रहा है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आज यानी मंगलवार को दर्शन के समय एक श्रद्धालु के चश्मे में हिडन कैमरा मिलने से सुरक्षा बलों के बीच खलबली मच गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इस मामले में श्रद्धालुओं से पूछताछ भी की गई।

श्रद्धालु बेनडापुडी प्रुधवी राजू आया था वाराणसी

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के बेगमपेट का निवासी बेनडापुडी नागा राजू का पुत्र श्रद्धालु बेनडापुडी प्रुधवी राजू अपने परिवार के साथ रविवार को वाराणसी आया था। उसके साथ उसकी माता बड़ालक्ष्मी,पत्नी मैत्री और मामा रवि भी मौजूद थे। ये लोग कचौड़ी गली स्थित होटल शिवाश्रय में रूके हुए थे।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे दर्शन के लिए

आज मतलब मंगलवार की सुबह सभी लोग सुगम दर्शन का टिकट लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इसी बीच पुलिस को किसी ने प्रुधवी राजू द्वारा पहने गए चश्मे में हिडन कैमरा लगा होने की सूचना दे दी। जानकारी के अनुसार, वो उसी कैमरे से मंदिर परिसर के अंदर अपनी मां की तस्वीरें खींच रहे थे।

मोबाइल फोन में पाई गईं तस्वीरें

इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रद्धालुओं से पूछताछ की। जांच के दौरान प्रुधवी राजू के मोबाइल फोन में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें पाई गईं।

पुलिस ने कहा

पुलिस ने जांच के बाद पता किया श्रद्धालु विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाये जाने पर श्रद्धालु को छोड़ दिया गया।


Next Story