Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा हाई-वोल्टेज मैच! बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 10:34 PM IST
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा हाई-वोल्टेज मैच! बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
x

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने आती है तो मुकाबला काफी दिलचस्प होता है। वहीं दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी को इस का इंतजार रहता है। दरअसल, आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 अब रोमांच चरम पर पहुंच गया है। कल से सुपर सिक्स स्टेज के मैच शुरू होने जा रहे हैं। भारतीय टीम के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी शानदार रहा है। वह 3 मैचों में 3 जीत के साथ इस राउंड में पहुंची है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी क्वालिफाई कर लिया है।

ICC ने दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा

इसमें खास बात ये थी कि इस बार आईसीसी ने इन दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा था, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। लेकिन सुपर सिक्स स्टेज में इन दोनों टीमों का आमना-सामना तय हो गया है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 की टीमें सुपर सिक्स स्टेज में आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 1 फरवरी 2026 को बुलावायो में खेला जाएगा। हाल ही में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद इस मुकाबले पर सभी की नजर रहने वाली है।

3-3 टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंची

बता दें कि चारों ग्रुप से 3-3 टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंची हैं। नियम के मुताबिक, टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ खेले गए मैचों के अंक आगे ले जाती हैं और फिर दूसरी ग्रुप की 2 टीमों से मैच खेलती हैं। भारत ने ग्रुप बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पर जगह बनाई। 3 जीतों से भारत ग्रुप बी का चैंपियन (B1) बनकर आगे बढ़ा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने ग्रुप सी में दूसरा स्थान (C2) हासिल किया था। सुपर सिक्स में भारत का एक और मैच 27 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में है, वहीं पाकिस्तान उसी दिन हरारे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका

यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों टीमें हाल ही में दिसंबर 2025 में दुबई में अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भिड़ी थीं। उस मैच में पाकिस्तान ने 191 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका होगा। भारत अंडर-19 टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में काफी दमदार रहा। वह अपने ग्रुप में सारे मैच जीतने वाली इकलौती टीम रही। भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत USA को 6 विकेट से हराकर की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मैच में 18 रनों से हराया। इसके बाद आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीता।

Next Story