Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पति आखिर पति होता है: ज्योति सिंह ने खेसारी लाल को दिया करारा जवाब! पवन सिंह को नचनिया कहने पर भड़कीं

Aryan
28 Oct 2025 2:31 PM IST
पति आखिर पति होता है: ज्योति सिंह ने खेसारी लाल को दिया करारा जवाब! पवन सिंह को नचनिया कहने पर भड़कीं
x
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से बिहार में विधानसभा चुनाव की निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब है। इसी बीच पवन सिंह के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी की खबर सामने आई है। दरअसल भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को नचनिया कहकर संबोधित किया था। इस बात पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि कलाकारों का सम्मान करना चाहिए न कि मजाक उड़ाना। ज्योति ने कहा कि पवन उनके पति थे, हैं और रहेंगे। वो कोशिश करेंगी कि उनसे तलाक ना हो।

ज्योति ने जताई नाराजगी

बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से बिहार में विधानसभा चुनाव की निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वहीं खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी पार्टी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि वो ज्योति को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन अचानक पवन सिंह को नचनिया कहकर संबोधित करना खेसारी को भारी पड़ गया। उनकी इस हरकत से ज्योति सिंह आहत हो गई हैं।

पवन सिंह को दें सम्मान

ज्योति ने खेसारी पर भड़कते हुए कहा कि पवन सिंह का सम्मान करना चाहिए। ज्योति ने अपने पति पवन के साथ के रिश्ते की हालिया सच्चाई बताते हुए कहा कि वो आज भी उनकी पत्नी के तौर पर जानी जाती हैं, उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो तलाक नहीं लें। उन्होंने कहा कि भले ही हमारा केस कोर्ट में है, लेकिन वो आज भी उनकी पत्नी हैं।

इंसान हार्ड वर्क करके आगे बढ़ता है

ज्योति ने आगे कहा कि सभी इंसान का अपना प्रोफेशन होता है, इस तरह पवन जी भी अपना काम करते हैं। इंसान हार्ड वर्क करके ही आगे बढता है। आप ऐसे ही किसी को नचनिया कहकर संबोधित नहीं कर सकते हैं। आप नचनिया बोलकर सभी कलाकारों को बेइज्जती कर कर रहे हैं। चुनाव प्रचार करने के लिए आपलोग आप उन्हीं कलाकारों को बुलाते हैं। वो एक कलाकार हैं, लोगों को एंटरटेन करना उनका काम है। इसलिए ऐसी बात चुभती हैं।


Next Story