
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कटरीना कैफ और विकी...
कटरीना कैफ और विकी कौशल के घर आएगा नन्हा मेहमान! इस माह करेंगे पहले बच्चे का स्वागत...

मुंबई। बॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध अभिनेत्रियां हाल ही में मां बनी हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया सभी अपने बच्चों की दुनिया में व्यस्त दिखाई दे रही हैं। अब एक और बॉलीवुड की प्यारी जोड़ी के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। बॉलीवुड से ऐसी खबर सामने आ रही है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
कैटरीना हैं प्रेग्नेंट
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं। लेकिन विक्की कौशल ने साफ- साफ इंकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, इस बार कैटरीना वास्तव में प्रेग्नेंट हैं।
कैटरीना की डिलीवरी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के चार साल हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना और विक्की साल के अंत अक्टूबर या नवंबर महीने में मां-बाप बनेंगे। डिलीवरी के बाद कैटरीना लंबे मैटर्निटी ब्रेक पर रहेंगी। जिससे कि वो अपना पूरा ध्यान अपने भावी बच्चे पर दे सकें।
विक्की कौशल ने कहा था- जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे
बता दें, जब कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं, उस वक्त विक्की कौशल ने कहा था कि अभी इसमें कोई सच्चाई नहीं है। विक्की कौशल ने फिल्म बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के समय कहा था कि खुशखबरी की बात जब होगी, तो हमें इसे आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी होगी। अभी बैड न्यूज एंजॉय कीजिए, जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।