
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली के दरियागंज में...
दिल्ली के दरियागंज में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की हुई मौत

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज में आज तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
पुलिस ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर राहत और बचाव का काम शुरू किया है। बता दें कि यह तीन मंजिला बिल्डिंग बहुत ही पुराना और जर्जर हो चुका था।
तीन मजदूरों की मौत हुई
दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि तीन लोगों के शवों को मलबे से निकाला गया है। इनकी पहचान जुबैर, गुलसागर, तौफीक के तौर पर की गई है। शवों को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है।
यह हादसा दरियागंज स्थित सद्भावना पार्क के पास
ये हादसा मध्य दिल्ली के दरियागंज में सद्भावना पार्क के पास की है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना हमें दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।