Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जन सुराज को बड़ा झटका! भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें क्या कहा

Anjali Tyagi
12 Jan 2026 2:23 PM IST
जन सुराज को बड़ा झटका! भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें क्या कहा
x

पटना। प्रंशात किशोर की जन सुराज को बड़ा झटका लगा है। भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बात का उन्हें तनिक भी अफसोस नहीं है।

रितेश पांडेय ने किया पोस्ट

पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर कहा- एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है। जिससे आप लोगो ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है। इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।

कहां से लड़ा था चुनाव

बता दें कि उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के टिकट पर रोहतास जिले की करगहर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Next Story