Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिग-बॉस के घर में हुआ खेला! एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर, नाम सुन लगेगा झटका

Anjali Tyagi
25 Oct 2025 1:14 PM IST
बिग-बॉस के घर में हुआ खेला! एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर, नाम सुन लगेगा झटका
x

मुंबई। 'बिग बॉस 19' के घर में हर दिन कोई ना कोई हंगामा होता रहता है। ऐसे में इस हफ्ते फैंस के लिए एक चौंकाने वाली न्यूज सामने आई है। दरअसल इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों कंटेस्टेंट्स बीते कुछ दिनों से सिर्फ एक-दूसरे के साथ ही नजर आ रहे थे।

ये दो कंटेस्टेंट्स हुए बाहर

जानकारी के मुताबिक बसीर अली और नेहल चुड़ासमा का सफर बिग बॉस में खत्म हो गया है। बिग बॉस तक की एक्स पोस्ट के मुताबिक इस बार ना तो कोई सीक्रेट रूम का ट्विस्ट है और ना ही कोई और बड़ा मोड़। इस बार सीधे-सीधे नेहल और बसीर को घर से बेघर कर दिया गया है।

कई दिनों से दिख रहे थे साथ

बता दें कि दोनों कंटेस्टेंट्स काफी दिनों से हर चीज में साथ दिख रहे थे। खैर घरवालों और बाहरवालों ने इन पर फेक लव इंगल का इल्जाम भी लगाया था। कुछ प्रशंसकों ने मीम्स भी साझा किए, उन्होंने कहा कि लव इंगल केवल खुद को टिका रखने के लिए था। कियी ने कहा कि यह सब पूरी तरह से planned है। हालांकि अब दोनों का बिग बॉस सफर सफर खत्म हो चुका है।

Next Story