Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नये साल पर हिमाचल के सोलन में थाने के पास भीषण ब्लास्ट! चकनाचूर हुए इमारतों के शीशे, जाचं जारी

Anjali Tyagi
1 Jan 2026 3:33 PM IST
नये साल पर हिमाचल के सोलन में थाने के पास भीषण ब्लास्ट! चकनाचूर हुए इमारतों के शीशे, जाचं जारी
x

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में साल के पहले दिन एक भीषण धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह धमाका नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास एक गली में हुआ, जो बद्दी पुलिस जिला क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बता दें कि इसकी आवाज 400 से 500 मीटर दूर तक सुनी गई।

क्या हुआ नुकसान

धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज 400 से 500 मीटर दूर तक सुनी गई। इसके प्रभाव से आसपास की इमारतों, आर्मी अस्पताल (ECHS पॉलीक्लिनिक) और मार्केट कमेटी के भवन के शीशे चकनाचूर हो गए। पुलिस स्टेशन की एक बाहरी दीवार को भी नुकसान पहुँचा है। राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

चल रही है जांच

बता दें कि एसपी बद्दी विनोद धीमान और भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को शिमला से बुलाया गया है। शुरुआती जांच में अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि क्या पास में पड़े किसी पुराने कबाड़ के अवशेषों से यह विस्फोट हुआ। फिलहाल जांच जारी है। घटना की मुख्य वजह अभी सामने नहीं आई है।

घटनास्थल को पुलिस ने किया सील

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू कर दी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी सुबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है।

Next Story