Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Vrindavan: प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में लगी भीषण आग, सेवादारों ने की अभद्रता, लोगों का फूटा गुस्सा...

Aryan
11 Jan 2026 11:28 AM IST
Vrindavan:  प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में लगी भीषण आग, सेवादारों ने की अभद्रता, लोगों का फूटा गुस्सा...
x
राधा रानी की कृपा रही कि प्रेमानंद महाराज पिछले एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में निवास कर रहे हैं, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

वृंदावन। वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में आज यानी रविवार सुबह संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट संख्या 212 में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, घटना के दौरान महाराज के सेवादारों द्वारा स्थानीय लोगों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता ने इस मामले को बढ़ा दिया है।

प्रेमानंद महाराज पिछले एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में निवास कर रहे हैं

जानकारी के अनुसार, फ्लैट में अचानक धुआं और आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। राधा रानी की कृपा रही कि प्रेमानंद महाराज पिछले एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में निवास कर रहे हैं, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

मीडिया व पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी की

दरअसल उस समय तनाव अधिक बढ़ गया, जब महाराज के सेवादारों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों और स्थानीय लोगों को जबरन रोकना शुरू कर दिया। सेवादारों ने कई लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी की।

संत के सेवादारों पर लोगों का आक्रोष

संत के सेवादारों के इस अमर्यादित व्यवहार से स्थानीय ब्रजवासियों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि एक ओर जहां संकट के समय लोग मदद के लिए पहुंचे थे, वहीं सेवादारों ने सेवा भाव के बजाय अभद्रता का परिचय दिया है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सेवादारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। सेवादारों के व्यवहार ने वृंदावन के धार्मिक और सामाजिक गलियारों में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

Next Story