Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार! अपने ही बेटे को बेलन से पीट-पीटकर मार डाला, वजह जान चौंक जाएंगे

Anjali Tyagi
29 Sept 2025 11:27 AM IST
कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार! अपने ही बेटे को बेलन से पीट-पीटकर मार डाला, वजह जान चौंक जाएंगे
x
आरोपी महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपने दो बच्चों व दो बहनों के साथ घोड़िला कॉम्प्लेक्स में रहती थी। मृतक बच्चे की 10 वर्षीय बहन भी घटना से सहम गई है।

पालघर। जिस मां को ममता की मूरत कहा जाता है। कोई सोच भी नहीं सकता कि वहीं मां अपने बच्चे की जिंदगी छींन सकती है। महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गुस्साई मां की बेरहम पिटाई से 7 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बच्चे ने खाने के लिए चिकन की मांग की थी। इस पर गुस्से में आई मां ने रोटी बेलने वाले बेलन से बेटे को पीटना शुरू कर दिया। सिर और शरीर पर लगी चोटों से बच्चे की हालत बिगड़ती गई। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

खाने में मांग रहा था चिकन

बता दें कि मासूम ने खाने में चिकन की मांग की थी और इसी बात पर मां बुरी तरह भड़क गई और बेलन से बेटे को पीटा। हैरानी की बात यह है कि गंभीर चोट के बाद भी मां ने बेटे को अस्पताल नहीं पहुंचाया और इलाज से पहले ही बच्चे ने घर पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस कर रही जांच

घटना पालघर जिले के धनसार गांव के घोड़िला कॉम्प्लेक्स की है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों को घटना का शक होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को तुरंत हिरासत में लिया और पिटाई में इस्तेमाल किया गया बेलन जब्त कर लिया। बच्चे की मौत पिटाई से हुई, इलाज में लापरवाही से, या किसी और वजह से- इसका खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

पति से अलग अकेले रह रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपने दो बच्चों व दो बहनों के साथ घोड़िला कॉम्प्लेक्स में रहती थी। मृतक बच्चे की 10 वर्षीय बहन भी घटना से सहम गई है। पुलिस ने उसे दहानू के एक आश्रम में भेज दिया है। फिलहाल आरोपी मां ने बेटे की मौत की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

Next Story