Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कलयुगी मां की ममता पर प्रेम पड़ा भारी...बेटे के नाम कराई 40-40 लाख की पॉलिसी, फिर प्रेमी संग मिलकर इस तरह की निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला

Aryan
30 Oct 2025 12:15 PM IST
कलयुगी मां की ममता पर प्रेम पड़ा भारी...बेटे के नाम कराई 40-40 लाख की पॉलिसी, फिर प्रेमी संग मिलकर इस तरह की निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला
x
इस मामले में प्रदीप के दादा जगदीश नायारण ने पौत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।

कानपुर। कानपुर देहात से बड़ी ही दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यह इस तरह का मामला है कि कोई भी सुनकर हैरान हो जाएगा। कहा जाता है कि मां की ममता सबसे बड़ी होती है, लेकिन कलयुग की मां ने इसे गलत साबित कर दिया। दरअसल यह मामला एक मां का है जो कि विधवा है, पति की मौत पर वह गैर पुरुष के प्रेम में पड़ गई गई। उसके बाद बेटे को इस बात का पता चल गया, फिर रिश्ते में दरार पड़ गई। फिर मां को यह बात नागवार गुजरी, उसके बाद उस महिला की ममता पर प्रेम हावी हो गया। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या करवा दी।

बेटे के नाम पर कराई चार बीमा पॉलिसी

जानकारी के मुताबिक, महिला ने बेटे की हत्या से पहले उसके नाम पर 40-40 लाख रुपये की चार बीमा पॉलिसी लीं। जिससे कि बाद में उसे मोटी रकम मिल सके। बीमा की रकम मिलने में कोई समस्या न हो, इसके लिए हत्या को दुर्घटना का रूप दे दिया।

पुलिस ने किया भंडाफोड़

कहते हैं कि पुलिस से बच पाना नामुमकिन है और वही हुआ। इस मामले का भंडाफोड़ हो गया। बता दें कि इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि हत्या में शामिल थे। हालांकि ,मां अभी फरार है।

दिवाली पर घर आया था

मृतक बेटा प्रदीप दिवाली पर घर आया था, जो कि आंद्रप्रदेश में रहकर नौकरी करता था। इस मामले में प्रदीप के दादा जगदीश नायारण ने पौत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। प्रदीप का शव खून से लथपथ कानपुर-इटावा हाईवे के डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहरामऊ के पास पड़ा मिला था।

सिर पर हथौड़ी से किया था वार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि सिर पर हथौड़ी से वार कर उसे मार डाला। इसके बाद शव को रात में हाईवे पर फेंक दिया था। शव फेंकने के लिए और हत्या करने के लिए चतुराई से हथौड़ी का उपयोग किया, ताकि मौत की वजह हादसा लगे।

गांव वाले ने किया हंगामा

गांव वाले भी नहीं माने और थाने पर हंगामा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव के सुक्खा उर्फ ऋषि कटियार व उसके भाई मयंक उर्फ ईशू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस घटना के खुलासे के लिए छानबीन के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी थी।


Next Story