Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नए बांग्लादेश का होगा निर्माण, तारिक रहमान ने कहा- बीएनपी हादी के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी...

Aryan
25 Dec 2025 4:09 PM IST
नए बांग्लादेश का होगा निर्माण, तारिक रहमान ने कहा- बीएनपी हादी के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी...
x
तारिक ने कहा कि हिंसा के बाद बांग्लादेश में शांति की चाहत है

नई दिल्ली। बंग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व पीएम जिया परिवार के बेटे तारिक रहमान अपने देश लौट आए हैं। रहमान करीब 17 वर्ष तक लंदन में स्व-निर्वासन में रहने के बाद ढाका आए हैं। ढाका में बीएनपी के नेताओं और समर्थकों समेत कई लाख लोग उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जुटे। शेख हसीना के देश से बाहर होने की स्थिति में आगामी चुनाव में बीएनपी और तारिक रहमान को सबसे प्रमुख चेहरा माना जा रहा है। वह फिलहाल बांग्लादेश के अगले पीएम के तौर पर सबसे मजबूत नाम हैं। तारिक रहमान ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शेख हसीना सरकार की आलोचना की और उस्मान हादी का भी जिक्र किया। छात्र नेता उस्मान हादी को 12 दिसंबर को गोली मार दी गई थी।

तारिक रहमान ने 1971 के युद्ध को याद किया

बांग्‍लादेश में आज तारिक रहमान एक व‍िशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस सभा में लाखों की तादाद में लोग जमा हैं। मोहम्‍मद यूनुस सरकार ने सुरक्षा के बहुत ही कड़े इंतजाम किए हैं। तारिक ने अपने भाषण में 1971 के मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने जुलाई में हुए छात्रों के आंदोलन को याद किया। उन्‍होंने एक समावेशी बांग्‍लादेश बनाने का आह्वान किया।

हिंसा के बाद शांति की चाहत

तारिक रहमान ने उस्‍मान हादी को याद करते हुए कहा कि हम शांति चाहते हैं, न कि हिंसा। मेरे पास एक प्‍लान है। मेरे पास बांग्‍लादेश के लोगों के लिए एक प्‍लान है। हमारे देश के निर्माण के लिए यह हमारी बारी है। हम एक ऐसे बांग्‍लादेश का निर्माण करेंगे जिसका एक मां सपना देखती है जहां पर सभी सुरक्षित होंगे।

उस्‍मान हादी ने देखा था लोकतांत्रिक बांग्‍लादेश का सपना

तारिक रहमान ने अपने भाषण में कहा कि उस्‍मान हादी ने एक लोकतांत्रिक बांग्‍लादेश का सपना देखा था। उस्‍मान हादी की कुछ दिन पहले ही हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे बांग्‍लादेश में जमकर हिंसा हुई थी। एक हिंदू युवक दीपू दास की भी हत्‍या कर दी गई थी। रहमान ने कहा कि बीएनपी हादी के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी।

Next Story