Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दरभंगा-मुंबई के हवाई यात्रियों के लिए खुला नया विकल्प, अकासा ने इस तरह से किया सफर आसान

Aryan
2 July 2025 4:51 PM IST
दरभंगा-मुंबई के हवाई यात्रियों के लिए खुला नया विकल्प, अकासा ने इस तरह से किया सफर आसान
x
अकासा के अधिकारी की ओर से यात्रियों को गुलाब देकर दरभंगा एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रियों के खुशी का ठिकाना न रहा।

दरभंगा। दरभंगा- मुंबई हवाई मार्ग पर अकासा एयरलाइंस की उड़ान सेवा शुरू हो गई। पहले दिन 180 सीट वाला विमान पूरे यात्रियों के साथ दरभंगा पहुंचा। विमान 10:55 में मुंबई एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए उड़ान भरा। 2 घंटे 39 मिनट का सफर तय कर 1:34 बजे यह विमान दरभंगा में उतरा। यात्रियों का स्वागत वाटर कैनन के फुहारों के साथ किया गया और उनके बीच केक और चाकलेट बांटे गए।

अकासा के आवभगत से यात्री हुए खुश

अकासा के अधिकारी की ओर से यात्रियों को गुलाब देकर दरभंगा एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रियों के खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं दरभंगा से मुंबई जाने वाले प्रथम यात्री को सांसद व दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डा. गोपालजी ठाकुर ने टिकट और बोर्डिंग पास देकर दरभंगा और मुंबई के बीच उड़ान की शुरुआत की।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की ओर बढ़ते कदम

सांसद डा. ठाकुर ने कहा कि उड़ान सेवा के क्षेत्र में दरभंगा एयरपोर्ट नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। राजस्व के मामले में इसने एक हवाई अड्डे का इतिहास निर्मित किया है, साथ ही सम्प्रग केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सांसद ने यात्रियों को अपने हाथों से बोर्डिंग पास दिया।

एयरपोर्ट पर हो सकेगा नाइट लैंडिंग

एयरपोर्ट अधिकारी एवं अकासा के प्रबंधक ने सांसद को माला पहनाया एवं वस्त्र से सम्मानित किया। ये उड़ान सेवा मिथिलावासियों के लिए दूरगामी पहल है और इससे मुंबई में रह रहे करोड़ों लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए नए टर्मिनल भवन, नाइट लैंडिंग का दिशा में काम किया जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर CISF कैंप के स्थापना हेतु सौ एकड़ जमीन हेतु राज्य सरकार व जिला प्रशासन के बीच बातचीत जारी है।

कम कीमतों में आवागमन की सुविधा

दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत हुई थी। तब से दरभंगा और मुंबई के बीच केवल Spice Jet कंपनी की फ्लाइट ही प्रतिदिन उड़ान भर रही थी। इस हवाई मार्ग पर अधिक संख्या में यात्री फ्लाइट पकड़ने पहुंचते थे।

मुंबई से सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के लिए इंडिगो की विमान सेवा है। इसलिए दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने के लिए यात्री अधिक संख्या में आने लगे। अब अकासा की विमान सेवा प्रारंभ होने से मिथिलांचल सहित पड़ोसी देश नेपाल तक का सफर हो सकेगा आसान

फ्लाइटें अपने तय समय पर पहुंची, एक को हुआ विलंब

आपको बताते चलूं कि मंगलवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ। सभी फ्लाइटें निर्धारित समय से पहुंच गईं। जानकारी के अनुसार मुंबई से दरभंगा आनेवाली Spice Jet की फ्लाइट ACG 115 निर्धारित समय 9 बजे पहुंच गई।

Next Story