Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेज प्रताप यादव के बंगले पर नया सियासी घमासान शुरू! नीतीश के मंत्री ने लगाया आरोप, बोले-कुर्सी, टेबल, सोफा, एसी-कुछ भी मौजूद नहीं...

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 8:00 PM IST
तेज प्रताप यादव के बंगले पर नया सियासी घमासान शुरू! नीतीश के मंत्री ने लगाया आरोप, बोले-कुर्सी, टेबल, सोफा, एसी-कुछ भी मौजूद नहीं...
x

पटना। बिहार में नया सियासी बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के इस बंगले से निकलते ही अब नए आवंटी और राज्य सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री का कहना है कि यह बंगला रहने योग्य स्थिति में नहीं है और यहां से फर्नीचर से लेकर बिजली के सामान तक गायब हैं। मंत्री लखेंद्र पासवान ने कहा कि बंगला पूरी तरह जर्जर हालत में है। यह भवन खंडहर जैसा हो गया है।

जनता की सेवा के लिए दी जाती हैं सुविधाएं

उन्होंने कहा कि कुर्सी, टेबल, सोफा, एसी, बेड-कुछ भी मौजूद नहीं है। यहां तक कि बल्ब और तार भी उखाड़ लिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छत भी क्षतिग्रस्त है। मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा के लिए जो फर्नीचर और सुविधाएं दी जाती हैं, वह सभी सरकारी संपत्ति होती हैं, जिन्हें आवास खाली करते समय यथास्थान छोड़ना होता है। लखेंद्र पासवान ने सवाल उठाया कि यदि पूर्व विधायक द्वारा इन सुविधाओं की मांग की गई थी, तो वे सामान अब कहां गए।

राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा

इस पूरे मामले की जानकारी भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है और जांच की मांग की गई है। वहीं, बंगले का रंगरोगन भी शुरू हो गया है, जिसमें हरे रंग की जगह अब भगवा रंग दिखाई देने लगा है, जिसे राजनीतिक संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। तेज प्रताप यादव की विधायकी समाप्त होने के बाद सरकार ने उनसे यह आवास वापस लिया था। मकर संक्रांति के मौके पर इसी बंगले में आयोजित दही-चूड़ा भोज ने पहले ही राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा बटोरी थी। अब बंगले की हालत और सामान गायब होने के आरोपों ने सत्ता और विपक्ष के बीच एक नया सियासी टकराव खड़ा कर दिया है।

Next Story