Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UPSC कैंडिडेट हत्याकांड में आया नया मोड़, रामकेश मीणा के हार्ड डिस्क में मिली इतनी महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो...

Aryan
28 Oct 2025 1:24 PM IST
UPSC कैंडिडेट हत्याकांड में आया नया मोड़, रामकेश मीणा के हार्ड डिस्क में मिली इतनी महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो...
x
शुरुआत में सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह एक साजिश के तहत मर्डर प्लान किया गया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के तीमारपुर इलाके में यूपीएससी कैंडिडेट रामकेश मीणा हत्याकांड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल रामकेश मीणा की लाश जहां मिली थी, वहां पर पुलिस को तलाशी के दौरान एक हार्ड ड्राइव मिली है। बता दें कि इस हार्ड डिस्क में करीब 15 महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। पुलिस ने इस हार्ड डिस्क को फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

लिव-इन पार्टनर अमृता ने दिया था बयान

दरअसल आरोपी लिव-इन पार्टनर अमृता ने भी पुलिस को बयान दिया था कि रामकेश के पास उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो थीं, जो कि बिना उसकी अनुमति के ली गई थीं। अमृता ने बताया कि उसने रामकेश को वो वीडियो डिलीट करने को कहा था, लेकिन वो राजी नहीं हुआ। उसके बाद अमृता ने उसकी हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस बांकी महिलाओं का खंगाल रही है डिटेल

इस मामले में अब दिल्ली पुलिस उन महिलाओं का डिटेल खंगाल रही है, जिन महिलाओं के हार्ड डिस्क में वीडियो मिले हैं। वो सभी वीडियो उनकी सहमति के साथ बनाए गए थे या फिर बिना अनुमति के तस्वीरें ली गईं थीं।

साजिश के तहत किया मर्डर प्लान

दरअसल, दिल्ली के तीमारपुर इलाके के एक बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर भीषण ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी। उस दौरान पुलिस को घर में एक लाश मिली थी। वो लाश रामकेश मीणा की थी, जो कि यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। शुरुआत में सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह एक साजिश के तहत मर्डर प्लान किया गया था। गौरतलब है इस मामले में पुलिस ने लिव-इन पार्टनर अमृता समेत तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मृतक की शर्ट के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किया था, इन सबकी जांच की गई।


Next Story