Begin typing your search above and press return to search.
India News

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा! जनवरी महीने के बिल पर इतने प्रतिशत की छूट...

Aryan
29 Dec 2025 12:49 PM IST
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा! जनवरी महीने के बिल पर इतने प्रतिशत की छूट...
x
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ईंधन अधिभार शुल्क को लेकर आदेश जारी किया है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल पर बिजली का बिल कम भुगतान करना होगा।

लखनऊ। यूपी में नए साल पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। बिजली विभाग ने आगामी वर्ष के जनवरी महीने में बिजली के बिल पर 2.33 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल पर बिजली का बिल कम भुगतान करना होगा। दरअसल उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ईंधन अधिभार शुल्क को लेकर आदेश जारी किया है।

एक महीने के लिए बिजली के बिल में होगी कटौती

इस आदेश के तहत जनवरी महीने में बिजली के बिल में 2.33% छूट रहेगी और एक महीने के लिए बिजली की दरें कम हो आएंगी। इससे करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं का नए साल के पहले महीने में कम बिल देना होगा।

यूपीपीसीएल में फ्यूल सरचार्ज होता है निर्धारित

उत्तर प्रदेश में यूपीपीसीएल हर महीने विद्युत का फ्यूल सरचार्ज निर्धारित किया जाता है। आदेश के तहत अक्टूबर महीने के ईंधन अधिभार का समायोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। जिसका लाभ बिजली के सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा और प्रदेश के उपभोक्ताओं को करीब 141 करोड़ रुपये का सीधा लाभ मिल सकेगा।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि पहले से ही 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस बिजली कंपनियों के पास जमा है। चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 18,592 करोड़ रुपये का सरप्लस और जुड़ने की संभावना है। इस तरह विद्युत उपभोक्ताओं का 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक का सरप्लस बिजली कंपनियों पर बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले सितंबर 2025 का ईंधन अधिभार दिसंबर में 5.56 प्रतिशत की दर से लिया गया था, जिससे उपभोक्ताओं को लगभग 264 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

Next Story