Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदार होना चाहिए ...कर्नल कुरैशी पर विवादित बयान देने पर विजय शाह को SC ने लगाई फटकार

Varta24 Desk
15 May 2025 12:18 PM IST
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदार होना चाहिए ...कर्नल कुरैशी पर विवादित बयान देने पर विजय शाह को SC ने लगाई फटकार
x
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान विजय शाह की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने हाल ही में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर काफी बवाल हो रहा है। वहीं मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि इस मामले राहत के लिए मंत्री सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। लेकिन वहां मंत्री को फटकार मिली है।

सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई फटकार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को तब और जिम्मेदार होना चाहिए जब देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि वह क्या कह रहे हैं। दरअसल, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप किस तरह का बयान दे रहे हैं? हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान विजय शाह की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।

हाई कोर्ट में रखे जाएंगे वीडियो के लिंक

बता दें कि विजय शाह ने एफआईआर रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी है। वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके साथ ही आज हाई कोर्ट में उस वीडियो के लिंक भी रखे जाएंगे, जिसमें मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित टिप्पणी की है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के मामले पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

Next Story