Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चीन की बॉर्डर पर रोबोट रखेगा नजर! जानें कैसे करेगा काम

Shilpi Narayan
28 Nov 2025 9:00 PM IST
चीन की बॉर्डर पर रोबोट रखेगा नजर! जानें कैसे करेगा काम
x

नई दिल्ली। चीन की कंपनी यूबीटेक रोबोटिक्स को 264 मिलियन युआन (लगभग 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी गुआंगशी प्रांत के बॉर्डर चेकपोस्ट पर इंसान जैसे रोबोट तैनात करेगी। ये रोबोट दिसंबर महीने से काम शुरू कर देंगे। यह ठेका चीन के 'Fangchenggang' नामक शहर के ह्यूमनॉइड रोबोट सेंटर के साथ हुआ है। यह शहर वियतनाम की सीमा से लगा हुआ है। ये रोबोट पेट्रोलिंग का काम करेंगे।

रोबोट बहुत बारीक काम कर सकता

वहीं ये रोबोट यात्रियों को रास्ता दिखाएंगे, लोगों की लाइन लगाने में मदद करेंगे, गश्त करेंगे, सामान ढोने का काम करेंगे और दुकानों में भी सहायता देंगे। इसके अलावा स्टील, तांबा और एल्यूमिनियम की फैक्टरियों में भी ये रोबोट जांच-पड़ताल का काम करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब चीन में सरकारी कामों में रोबोट्स का इतना बाद प्रयोग किया जाएगा। इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रोबोट को चीन बॉर्डर पर तैनात करने वाली है, उसका नाम 'वॉकर S2' है। यह जुलाई में लॉन्च हुआ था। इसकी हाइट करीब 1.76 मीटर है। इसके हाथ-पैर बहुत फ्लेक्सिबल हैं, इसमें 52 जॉइंट्स हैं। हाथों में 11-11 जॉइंट्स हैं, जिससे बहुत बारीक काम कर सकता है।

15 किलो तक वजन उठा सकता

यह 15 किलो तक वजन उठा सकता है। सबसे खास बात यह है कि जब इसकी बैटरी खत्म हो जाती है, तो खुद ही नई बैटरी लगा लेता है। सिर्फ तीन मिनट में बैटरी बदल लेता है, इसलिए दिन-रात काम कर सकता है। इसमें दो कैमरे हैं, ठीक वैसे ही जैसे इंसान की दो आंखें। इससे दूर-नजदीक का पता चलता है। यह तेज चल सकता है, 7.2 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार है। भारी सामान उठाते हुए भी संतुलन बनाए रखता है। इसके अंदर खास ब्रेन है जो खुद फैसला लेता है और मुश्किल हालात में भी काम करता रहता है।

बॉर्डर पर भी रोबोट का होगा इस्तेमाल

वहीं अब रोबोट अस्पताल, बूढ़ों की देखभाल, शहर की सफाई, ट्रैफिक, पुलिस गश्त और मेट्रो में सामान पहुंचाने जैसे काम भी कर रहे हैं। अब बॉर्डर पर भी इनका इस्तेमाल शुरू हो रहा है। चीन में पहले से ही कई जगहों पर ऐसे रोबोट काम कर रहे हैं। हांगझोउ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। तियानजिन में हुए शंघाई कोऑपरेशन समिट में कई भाषाओं में बात करने वाला रोबोट तैनात था। शेनझेन, शंघाई और चेंगदू में पुलिस गश्त के लिए रोबोट घूम रहे हैं। चीन सरकार रोबोट इंडस्ट्री को बहुत बढ़ावा दे रही है। हाल ही में नेशनल ह्यूमनॉइड रोबोट कमेटी बनाई गई है।

Next Story