Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बंगाल के मेडिकल कॉलेज कैंपस में दूसरी वर्ष की छात्रा के साथ गैंग रेप, पीड़िता अस्पताल में भर्ती, छात्रों का प्रदर्शन

Shilpi Narayan
11 Oct 2025 5:02 PM IST
बंगाल के मेडिकल कॉलेज कैंपस में दूसरी वर्ष की छात्रा के साथ गैंग रेप, पीड़िता अस्पताल में भर्ती, छात्रों का प्रदर्शन
x

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वहीं इस घटना ने ममता सरकार की पोल खोल दी है। जहां राज्य में ममता वर्षों से सत्ता में हैं। लेकिन इसके बावजूद भी महिला सुरक्षित नहीं है। एक के बाद एक ऐसी घटना सामने आ रही है कि ममता बनर्जी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज से एक मेडिकल की छात्रा से बेरहमी से रेप की बात सामने आई थी। जिसने देशभर के लोगों को हिला कर रख दिया था।

जूनियर डॉक्टर से रेप

हालांकि एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। जिससे ऐसा लगता है कि बंगाल में इतना सब होने के बाद भी कुछ नहीं बदला है और अब भी यहां लड़कियां सुरक्षित नहीं है। राज्य में एक महिला सीएम होने के बाद अगर ऐसा हो रहा है तो जाहिर सी बात है यह काफी शर्मनाक है। दरअसल, दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा के साथ कॉलेज अस्पताल परिसर के भीतर कथित रूप से गैंग रेप का मामला सामने आया है। यह घटना राज्य को हिला देने वाले 2024 के आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस की याद दिलाती है, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी।

पीड़िता का बयान किया रिकॉर्ड

बता दें कि छात्रा ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के शोभापुर इलाके में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की छात्रा है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने क्लासमेट के साथ कैंपस के बाहर खाने गई थी। वापसी के दौरान कथित रूप से 2-3 युवक उनके रास्ते में आए। इसमें से एक ने छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया जबकि दूसरे ने उसे सुनसान जगह पर घसीटकर ले गया और रेप किया। बाद में पीड़िता के साथी ने उसे उसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि गैंगरेप की शिकायत पर जांच जारी है। पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है और उसके साथी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग जाएगा घटनास्थल

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग आज दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज के घटनास्थल पर जाएगा। आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि राज्य में ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि अपराधियों को दंडित नहीं किया जाता है।

पुलिस की जांच पर भी रखी जा रही है नजर

दरअसल, पीड़िता के पिता ने कहा कि अगर कॉलेज अस्पताल परिसर में सुरक्षा होती, तो मेरी बेटी इस हालात में नहीं होती। उधर, दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में दूसरे राज्य की छात्रा के कथित गैंगरेप के आरोपों के चलते हलचल में है। छात्रों ने घटना को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। वहीं स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक इंद्रजीत साहा ने निजी मेडिकल कॉलेज से तत्काल रिपोर्ट जमा करने को कहा है। स्वास्थ्य भवन सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच पर भी नजर रखी जा रही है।

Next Story