Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छोटी से भूल ने ले ली मां की जिंदगी, कार चलाते हुए बेटे ने अपनी मां को इस तरह कुचल डाला, परिवार में शोक की लहर...

Aryan
24 Nov 2025 4:30 PM IST
छोटी से भूल ने ले ली मां की जिंदगी, कार चलाते हुए बेटे ने अपनी मां को इस तरह कुचल डाला, परिवार में शोक की लहर...
x
सूरज तिवारी अपने जीजा की कार को चलाना सीख रहा था।

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। इस खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल यह मामला 26 साल के सूरज तिवारी का है, जो पहली बार कार चलाना सीख रहा था, लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। कार चलाना सीखने के दौरान ही सूरज की लापारवाही से उसकी मां बीनू तिवारी की जान चली गई।

कार चलाते वक्त सूरज ब्रेक और एक्सीलेटर को संभाल नहीं पाया

जानकारी के मुताबिक, सूरज तिवारी अपने जीजा की कार को चलाना सीख रहा था। पहली बार गाड़ी स्टार्ट करने के वक्त वह गियर, ब्रेक और एक्सीलेटर को संभाल नहीं पाया। अचानक तेज झटके के साथ गाड़ी आगे बढ़ गई और सीधे उसकी मां बीनू तिवारी पर जा चढ़ी। दरअसल मां बीनू तिवारी उस समय कार के सामने ही खड़ी थी। अचानक गाड़ी के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद सूरज की मां को हैदरगढ़ सीएचसी अस्पपताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बीनू तिवारी बच नहीं पाई।

बेटा सूरज सदमे है जता रहा अफसोस

इस घटना से सूरज सदमे में चला गया है। सूरज के रोने से परिवार के साथ गांव वाले की आत्मा भी पिघल रही थी। बेटा अपनी गलती के लिए खुद को दोषी मान रहा था। इस घटना से गांव में मातम छा गया है। परिजनों ने कहा कि बीनू तिवारी हमेशा अपने बेटे के भविष्य की चिंता करती थी और परिवार की खुशी के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं। सूरज की छोटी से भूल ने उसके जीवन को दर्द में बदल दिया। परिवार ने कहा कि उन्हें इस दुःख से उबरने के लिए समय चाहिए।

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

हैदरगढ़ पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह साफ तौर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसों की पहले से सूचना नहीं थी। सूरज तिवारी अभी अपने जीवन के सबसे बड़े सदमे से जूझ रहा है।

Next Story