Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर! ठंड के चलते इमरजेंसी घोषित, 1800 उड़ानें रद्द…जानें कैसे है हालात

Anjali Tyagi
27 Dec 2025 11:25 AM IST
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर! ठंड के चलते इमरजेंसी घोषित, 1800 उड़ानें रद्द…जानें कैसे है हालात
x

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्वोत्तर हिस्सों में बर्फीले तूफान 'डेविन' काकहर जारी है। शहर, सड़कें, घर बर्फ की मोटी चादर से ढके हैं। जिसके कारण कई राज्यों में आपातकाल की घोषणा की गई है और 1,800 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यह तूफान पिछले कई वर्षों में क्षेत्र का सबसे बड़ा तूफान माना जा रहा है।

आपातकाल की घोषणा

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी समेत कई राज्यों और काउंटियों में आपातकाल घोषित किया गया है, ताकि अधिकारी राहत और बचाव कार्यों के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटा सकें।

उड़ानें रद्द

बता दें कि व्यस्त छुट्टियों के यात्रा सीजन के दौरान, शुक्रवार तक अमेरिका भर में 1,800 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और 22,000 से अधिक विलंबित हुईं। न्यूयॉर्क शहर के प्रमुख हवाई अड्डे (JFK, ला गार्डिया, और नेवार्क) सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

बर्फबारी का स्तर

नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, कुछ इलाकों, जैसे कि न्यूयॉर्क के ऊपरी हिस्से, न्यूयॉर्क शहर और लॉन्ग आइलैंड में 4 से 8 इंच तक बर्फबारी होने की उम्मीद है, कुछ क्षेत्रों में 9 इंच तक बर्फ गिर सकती है।

Next Story