Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कलयुगी बेटे ने पवित्र रिश्ते को किया शर्मशार: सगी मां का घोंट दिया गला, जानें पूरा मामला...

Aryan
4 Jan 2026 4:05 PM IST
कलयुगी बेटे ने पवित्र रिश्ते को किया शर्मशार: सगी मां का घोंट दिया गला, जानें पूरा मामला...
x
बहन और पत्नी जब घर पहुंची तो मृतक सावित्री देवी के गले पर चोटों के निशान मिले, जिससे सभी का शक बेटे कपिल पर गहरा हो गया।

मुरादाबाद। मुरादाबाद के पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर गांव से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने रिश्ते और मानवता को शर्मशार कर दिया है। दरअसल एक कलयुगी बेटे ने अपने हाथों से मां का गला घोंटने के बाद इस घटना को हादसा दर्शाने की कोशिश की। उसने पहले अपनी बहन और फिर पत्नी को कॉल कर जानकारी दी कि मां सीढ़ी से गिर गई है उसकी मौत हो गई है।

गले पर चोट के निशान

जानकारी के अनुसार, बहन और पत्नी जब घर पहुंची तो मृतक सावित्री देवी के गले पर चोटों के निशान मिले, जिससे सभी का शक बेटे कपिल पर गहरा हो गया। पुलिस कि पूछताछ में भी आरोपी की साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि कपिल शराब पीकर घर लौटा था।

जमीन बेचने के लिए मां पर देता था दबाव

उसने अपनी मां से जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया लेकिन मां से जमीन बेचने से मना कर दिया था। इसके बाद कपिल नाराज होकर घर से चला गया और दोबारा शराब पीकर ढाई बजे घर आया। आरोपी ने फिर से मां सावित्री पर फिर से दबाव बनाया है कि वह जमीन बेच दे।

मां का घोंट दिया गला

इसके बाद मां बेटे के बीच कहासुनी हो गई तो उसने अपनी मां का गला घोंट दिया। जिससे सावित्री की मौके पर ही मौजूद हो गई। उसने आस पड़ोस में किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। इसके बाद आरोपी ने आंगन में सीढ़ी के पास ही शव को रख दिया।

बहन रोशनी को फोन पर पता चला

वह मां को अस्पताल ले गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशनी ने अपनी भाभी और भतीजे भतीजी से बात करने की कोशिश की तो कपिल टाल मटोलकरने लगा। रोशनी ने अपनी भाभी के नाम पर कॉल की। तब पता चला कि कपिल की पत्नी ललिता तो अपने मायके में मौजूद है।

मां पर शक भी था आरोपी को

आरोपी ने पूछताछ में यह कहा कि उसे शक था कि पिता की मृत्यु के बाद वह मां किसी से बात करती थी। उसने बताया कि अपनी मां से इस बात को लेकर झगड़ा कि था कि वह जमीन नहीं बेचना चाहती कि वह जमीन किसी दूसरे को देना चाहती है।

दो बीघा जमीन की कमाई से ली सात बीघा जमीन

जानकारी के अनुसार, कपिल के पिता ऋषिपाल के नाम दो बीघा जमीन थी। लगभग दस साल पहले उमरी सब्जीपुर स्थित दो बीघा जमीन अधिक दाम में मिल रहे थे तब ऋषिपाल ने इस जमीन को बेचकर मूंढापांडे क्षेत्र में सात बीघा जमीन खरीद ली थी। ऋषिपाल की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सावित्री के नाम पर जमीन आ गई थी।

Next Story