
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शर्मनाक: खंडहर में...
शर्मनाक: खंडहर में किशोरी के साथ किया बलात्कार, जानें किस बहाने से लड़की को खंडहर तक ले गया

मुरादाबाद। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक तरफ जहां शासन और प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं है। एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है।
किशोरी परिजनों को सुनाई आपबीती
बता दें कि आरोप है कि एक युवक ने दही लाने के बहाने किशोरी को बहला-फुसलाकर एक सुनसान खंडहर में ले गया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वहीं किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं घटना के बाद डरी-सहमी किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज
हालांकि किशोरी की मां ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में जा रही हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।