Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत का एक ऐसा मंदिर जहां जमीन से आधा इंच ऊपर हवा में लटका हुआ है खंभा, जानें यहां कैसे होती है पूजा

Shilpi Narayan
3 Jan 2026 8:00 AM IST
भारत का एक ऐसा मंदिर जहां जमीन से आधा इंच ऊपर हवा में लटका हुआ है खंभा, जानें यहां कैसे होती है पूजा
x

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित लेपाक्षी मंदिर (वीरभद्र मंदिर) अपनी अद्भुत वास्तुकला और पौराणिक कथाओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

1. हवा में लटका खंभा (Hanging Pillar)

इस मंदिर का सबसे बड़ा आकर्षण इसके 70 खंभों में से एक 'आकाश स्तंभ' है। यह खंभा जमीन से लगभग आधा इंच ऊपर हवा में लटका हुआ है। लोग इसके नीचे से कपड़ा या कागज आर-पार निकालकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। कहा जाता है कि एक ब्रिटिश इंजीनियर ने इसका रहस्य जानने के लिए इसे हिलाने की कोशिश की थी, जिससे मंदिर की संरचना पर असर पड़ने लगा और उसने हार मान ली।

2. रामायण से जुड़ा नाता

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब रावण माता सीता का हरण कर ले जा रहा था, तब जटायु ने उनसे युद्ध किया और घायल होकर इसी स्थान पर गिरे थे। जब भगवान राम वहां पहुंचे, तो उन्होंने जटायु को देखकर कहा-'ले पाक्षी' (तेलुगु में अर्थ: उठो पक्षी)। इसी से इस स्थान का नाम लेपाक्षी पड़ा।

3. माता सीता के पदचिह्न

मंदिर परिसर में एक विशाल पैर का निशान है, जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है। इसे माता सीता का पदचिह्न माना जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि इस निशान में पानी कहां से आता है, यह आज भी एक रहस्य है।

4. विशाल नंदी की प्रतिमा

मंदिर से कुछ दूरी पर ग्रेनाइट की एक ही चट्टान को काटकर बनाई गई विशाल नंदी प्रतिमा है। यह भारत की सबसे बड़ी नंदी प्रतिमाओं में से एक है, जो अपनी बारीकी और खूबसूरती के लिए जानी जाती है।

Next Story