
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- केरल की राजनीति में...
केरल की राजनीति में टर्निंग पॉइंट, निकाय चुनाव में BJP की ऐतिहासिक जीत दर्ज!

तिरुवनंतपुरम। केरल की राजनीति में अलग हलचल हुई है। यहां के स्थानीय निकाय चुनाव का रिजल्ट इस बार अनोखा रहा है। दरअसल इस बार सीटों की गणित के अलावा प्रदेश की राजनीति में कुछ नए मुद्दे को भी केंद्र के सामने आए हैं, जो कि आगामी विधानसभा चुनावों का रूख बदल सकते हैं। पहले की तरह ही लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का दबदबा अभी भी बरकरार है, कांग्रेस भी कई इलाकों में मजबूती से लड़ी है। लेकिन बीजेपी के लिए यह चुनाव खास हो गया।
बीजेपी के लिए साबित हुई टर्निंग पॉइंट
दरअसल एर्नाकुलम जिले का मुनंबम इलाका, जहां NDA की जीत को बीजेपी केरल की राजनीति में टर्निंग पॉइंट के रूप में देख रही है। केरल में बीजेपी के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने मुनंबम वार्ड में NDA की जीत को ऐतिहासिक जीत कहा है। बीजेपी नेता ने दावा किया है कि मुनंबम में लगभग 500 ईसाई परिवार वक्फ बोर्ड के कथित अवैध दावों की वजह से अपने घरों से बेदखली के खतरे का सामना कर रहे थे।
वक्फ विवाद का कारण
जानकारी के अनुसार, मुनंबम वक्फ विवाद का कारण लगभग सात दशक पुरानी हैं। 1950 में सिद्दीकी सैत नामक व्यक्ति ने यह जमीन फरीद कॉलेज को दान की थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस भूमि के कुछ हिस्से स्थानीय निवासियों को बेच दिए, जबकि इन इलाकों में लोग पहले से ही रह रहे थे। साल 2019 में केरल वक्फ बोर्ड ने इस पूरी जमीन को वक्फ संपत्ति के तौर पर रजिस्टर कर दिया, जिससे पहले हुए सभी सौदे अमान्य माने जाने लगे। केरल वक्फ बोर्ड ने इस पूरी जमीन को वक्फ संपत्ति के तौर पर रजिस्टर कर दिया, जिससे पहले हुए सभी सौदे अमान्य माने जाने लगे। इसके बाद सैकड़ों परिवारों के सामने बेदखली का संकट खड़ा हो गया




