Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की अनोखी पहल, अब भक्त को कटरा गए बिना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलेगा प्रसाद, जानें कैसे

Shilpi Narayan
13 Oct 2025 1:43 PM IST
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की अनोखी पहल, अब भक्त को कटरा गए बिना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलेगा प्रसाद, जानें कैसे
x

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक पहल की गई है। जिससे माता वैष्णो देवी बिना धाम गए ही प्रसाद का लाभ उठा सकते हैं। जो लोग माता वैष्णो के दरबार में जाना चाहते हैं लेकिन किसी परेशानी की वजह से माता के दरबार में नहीं जा पाते हैं। वहीं उनके मन में होता है कि माता वैष्णो का प्रसाद ग्रहण करें तो उनके लिए माता देवी श्राइन बोर्ड ने एक अच्छी पहल की है। दरअसल, माता वैष्णो देवी का प्रसाद एवं स्मृति चिह्न काउंटर शुरू किया गया है।

मां वैष्णो देवी के दिव्य आशीर्वाद से की

बता दें कि इस काउंटर का उद्घाटन रेलवे अधिकारियों और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। श्रद्धालु अब बिना कटरा गए देवी का पवित्र प्रसाद और मंदिर से जुड़े स्मृति चिह्न दिल्ली में ही प्राप्त कर सकेंगे। इस काउंटर पर पूजन सामग्री, प्रसाद पैक और धार्मिक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी। श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि यह पहल मां वैष्णो देवी के दिव्य आशीर्वाद से की गई है, ताकि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले भक्त बिना यात्रा किए भी प्रसाद, पवित्र वस्तुएं और कीमती स्मृति चिह्न प्राप्त कर सकें।

यह काउंटर 25 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा

बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नई दिल्ली स्थित जेके हाउस, पृथ्वीराज रोड पर एक प्रसाद-सह-स्मृति चिह्न काउंटर की शुरुआत की है। यह काउंटर 25 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह प्रयास विशेष रूप से उन भक्तों को ध्यान में रखकर किया है जो किसी कारणवश अभी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन माता के दर्शन और प्रसाद की अनुभूति चाहते हैं।

Next Story