Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी वाले ब्रो ने प्लेन के टॉयलेट में जला ली सुट्टा! अलॉर्म बजने पर मिली सिगरेट पीने की यह सजा

Anjali Tyagi
18 Sept 2025 1:55 PM IST
यूपी वाले ब्रो ने प्लेन के टॉयलेट में जला ली सुट्टा! अलॉर्म बजने पर मिली सिगरेट पीने की यह सजा
x
धुआं फैलते ही स्मोक डिटेक्टर ने अलार्म बजा दिया जिसके चलते पूरे विमान में हड़कंप मच गया।

नई दिल्ली। सऊदी अरब के दम्माम से लखनऊ पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल उड़ान के दौरान एक यात्री ने शौचालय में सिगरेट पी ली। धुआं फैलते ही स्मोक डिटेक्टर ने अलार्म बजा दिया जिसके चलते पूरे विमान में हड़कंप मच गया।

आरोपी को किया गया पुलिस के हवाले

बता दें कि इस घटना के आरोपी मो. नासिर, निवासी रकाबगंज को नियमों का उल्लंघन करने पर लैंडिंग के बाद सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उनका चालान काटकर कार्रवाई कोर्ट को भेज दी है।

पहले भी हुआ है ऐसा मामला

बीते 16 अगस्त को लखनऊ से मुंबई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-2492 के शौचालय में यात्री कुलदीप सिंह ने सिगरेट पी। यह उड़ान दोपहर 2:07 बजे चलकर शाम 4:37 बजे मुंबई पहुंचती है। सिगरेट पीने के आरोप में उन्हें विमान से उतार दिया गया था।

डीजीसीए टीम करेगी जांच

बता दें कि मुंबई वाली घटना की जांच रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जा चुकी है। इस पर दिल्ली से टीम लखनऊ पहुंचकर पड़ताल करेगी।

Next Story