
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘अमाल मलिक के स्वेटर’...
‘अमाल मलिक के स्वेटर’ को लेकर छिड़ी जंग, 'बिग बॉस 19' में के घर में आया नया ड्रामा, इस एक्स कंटेस्टेंट ने खोला स्वेटर का राज!

मुंबई। बिग बॉस 19 को लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है। हर दिन घर में कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल जाता है। ऐसा ही कुछ माहौल फिलहाल घर में नजर आ रहा है। दरअसल हालिया एपिसोड में तान्या मित्तल ने अमाल मलिक का स्वेटर पहना ताकि वो मालती को चिढ़ा सके। लेकिन अब एक्स कंटेस्टेंट ने वीडियो साझा कर दावा किया कि वो उनका स्वेटर है।
तान्या-मालती में छिड़ी जंग
शो में तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच ‘अमाल मलिक के स्वेटर’ को लेकर जो जंग छिड़ी थी, वो अब एक मजेदार मोड़ ले चुकी है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या मित्तल मालती चाहर के बैग से एक स्वेटर निकालकर पहन लेती हैं। दरअसल जिस स्वेटर को लेकर दोनों हसीनाएं झगड़ रही है, वो अमाल मलिक का नहीं बल्कि जीशान कादरी का निकला।
जीशान कादरी का निकला स्वेटर
बता दें कि खुलासा तब हुआ जब बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में जीशान ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अरे भाई वो स्वेटर मेरा है, अमाल का नहीं। दोनों लड़कियां मेरे स्वेटर को अमाल का समझकर पहन रही हैं। दिल्ली में ठंड पड़ रही है, प्लीज मुझे मेरा स्वेटर वापस दो।' वीडियो में जीशान हाथ जोड़ते नज़र आए, और घरवालों को मजाकिया लहजे में टोकते हुए कहा कि अब तो उनके कपड़ों पर भी लड़ाई हो रही है। हैरानी की बात ये है कि जब शो में ये पूरा वाक्या देखने को मिला, तब अमाल ने एक बार भी नहीं कहा कि ये उनका स्वेटर है ही नहीं।
फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने तान्या और मालती दोनों पर जमकर मजेदार कमेंट्स की बौछार की। कुछ ने लिखा — 'इतना ड्रामा एक स्वेटर के लिए?' तो कुछ ने हंसते हुए कहा- 'भाई, अब बिग बॉस में कपड़ों का भी ट्रेंड शुरू हो गया है!' वहीं, कई फैंस ने सवाल उठाया कि आखिर अमाल मलिक ने खुद इस कन्फ्यूजन को दूर क्यों नहीं किया।








